इंडिया न्यूज, तमिलनाडु :

Murder Of Two Children: तमिलनाडु के सलेम जिले में एक व्यक्ति ने अपने दो बच्चों की हत्या करने के बाद खुद भी मौत को गले लगा लिया। जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के किसी और शख्स से संबंध होने के संदेह में अपने दो बच्चों की हत्या कर डाली और फिर बाद में खुद भी सुसाइड कर लिया।

असल में मंगलपट्टी निवासी 33 वर्षीय मृतक कई वर्षों से एक रेस्तरां में काम कर रहा था। वह एक दुर्घटना में घायल हो गया था और दस दिनों से घर पर रह रहा था। इस दौरान उसे संदेह हुआ कि उसकी पत्नी किसी अन्य व्यक्ति से अक्सर फोन पर बात करती है। जिस कारण अक्सर घर में माहौल काफी खराब रहता था। आक्रोश में व्यक्ति अपने 9 साल के बेटे और 5 वर्ष की बेटी को अपने साथ ले गया।

Also Read : Bharat Bandh का हरियाणा में मिला जुला असर

बच्चों की हत्या एक वीडियो भी रिकॉर्ड की (Murder Of Two Children)

फिर उसने कथित तौर पर बच्चों की हत्या करके उनका एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया। वीडियो में शख्स कह रहा था तुम यही चाहती थी न। तुम हमें मारना चाहती थी। देखो, हम अब मर चुके हैं। इसके बाद उसने फोन बंद कर दिया। वहीं दर्ज शिकायत पर जब पुलिस ने उनकी तलाश की तो तीनों के शव खेत में मिले। वहीं पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।