भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे इलाकों में अलग-अलग घटनाओं के दौरान बीएसएफ ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित फेंसेडिल और गांजा जब्त किया है। पहली घटना दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत सीमा चौकी बोउसमारी इलाके की है।
सोमवार को खुफिया विभाग की सूचना पर कार्रवाई करते हुए जवानों ने इलाके में गश्ती करना शुरू किया इस दौरान जवानों को कुछ संदेहजनक गतिविधि नजर आयी। उन्होंने तुरंत तस्करों को घेरना शुरू किया जवानों को अपनी तरफ आता देख तस्कर घने अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। इलाके की तलाशी लेने पर कुल चार सौ बोतल फेंसेडिल और दस किलो गांजा जब्त किया गया। तस्कर इस नशीली खेप को भारत से बांग्लादेश ले जाने की फिराक में थे।
अन्य घटनाओं में सीमा चौकी तराली इलाके से 75 बोतल फेंसेडिल और सात किलोग्राम गांजा तथा सीमा चौकी नवादा में 25 बोतल फेंसेडिल जब्त की गई। सभी घटनाओं में जब्त की गई फेंसेडिल बोतलों की अनुमानित कीमत एक लाख दो हजार 655 रुपये है।