India News (इंडिया न्यूज), Murshidabad Violence: मुर्शिदाबाद हिंसा पर असदुद्दीन ओवैसी के बयान से विश्व हिंदू परिषद (VHP) भड़क गई है। VHP महासचिव सुरेंद्र जैन ने ओवैसी के बयान पर निशाना साधते हुए कहा, ‘ओवैसी जैसे लोगों का चरित्र खुलकर सामने आ गया है। वे केवल रजाकारों की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं।’
सुरेंद्र जैन ने कहा, ‘उनका कारोबार वक्फ कानून से जुड़ा है। बंगाल हिंसा से उनकी खुशी जाहिर होती है, क्योंकि उनके जैसे नेता यही चाहते हैं, लेकिन अब वे भारत सरकार और हिंदू समाज को ब्लैकमेल नहीं कर सकते।’
Murshidabad Violence
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुर्शिदाबाद हिंसा पर बयान देने के सवाल पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं पश्चिम बंगाल सरकार का प्रवक्ता नहीं हूं। एआईएमआईएम प्रमुख ने रविवार (13 अप्रैल, 2025) को कहा कि बंगाल सरकार में कई बेहतर लोग हैं, जो इस सवाल का जवाब दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में बुलडोजर कार्रवाई की बात नहीं की जाती। भारत-पाकिस्तान के बीच जब क्रिकेट मैच हुआ था, तब नारेबाजी के बहाने 14 साल के बच्चे के घर पर बुलडोजर चला दिया गया था। उन्होंने कहा कि हम हिंसा की निंदा करते रहे हैं और करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि विरोध शांतिपूर्ण होना चाहिए।
एआईएमआईएम प्रमुख ने नए वक्फ कानून को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हम पीएम मोदी से इस वक्फ कानून पर पुनर्विचार करने की अपील करते हैं। उन्होंने कहा कि पीएम ऐसा कानून बना रहे हैं जो संविधान के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि पीएम देश पर अपनी विचारधारा थोप रहे हैं। पीएम मोदी को सलाह देते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि आपकी विचारधारा भारतीय राष्ट्रवाद और संविधान होनी चाहिए।