India News (इंडिया न्यूज़), MP Muslim Youth Entered Garba Festival: मध्य प्रदेश के गुना में नवरात्रि में गरबा आयोजन के दौरान बवाल हो गया है। दरअसल, गरबा आयोजन एक निजी समिति द्वारा किया गया था, लेकिन आयोजन में प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया, जिससे हिंदू संगठन भड़क गए। बता दें कि समिति को पहले ही निर्देश दिए गए थे कि कोई भी मुस्लिम युवक गरबा में डांडिया नहीं खेल पाएगा। लेकिन गरबा आयोजन में 17 मुस्लिम युवक डांडिया खेलते पाए गए। आयोजन में मौजूद युवकों ने इसका विरोध किया तो बवाल मच गया। विवाद होता देख 14 मुस्लिम युवक भाग गए लेकिन 3 युवक पकड़े गए। खबर मिलते ही हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता और नेता भी गरबा आयोजन में पहुंच गए।
हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गई और मुस्लिम युवकों को थाने ले गई। तीनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।
पकड़े गए तीन मुस्लिम युवक
जानकारी के अनुसार, पकड़े गए तीनों मुस्लिम युवक हिंदू वेशभूषा में गरबा खेलने कार्यक्रम में पहुंचे थे। कार्यक्रम के संबंध में जब आयोजन समिति के सदस्यों से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो वो बचते नजर आए। हालांकि, हिंदू संगठन ने आयोजन समिति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए सिटी कोतवाली में शिकायत भी की है।
हिंदू जागरण मंच ने लव जिहाद को बढ़ावा देने का लगाया आरोप
हिंदू जागरण मंच के संयोजक केशव शर्मा ने आरोप लगाया कि मुस्लिम युवक डांडिया की आड़ में लव जिहाद को बढ़ावा दे रहें हैं। आयोजन समिति को भी पहचान पत्र देखने के बाद ही कार्यक्रम में प्रवेश देना था। लेकिन भीड़ बढ़ाने के उद्देश्य से जानबूझकर लापरवाही बरती गई। आयोजन समिति के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की जाएगी। बता दें कि सिटी कोतवाली टीआई ब्रजमोहन सिंह भदौरिया ने बताया कि सूचना मिलने पर तीन युवकों को पकड़कर थाने लाया गया है। युवक गरबा खेलने कार्यक्रम में पहुंचे थे। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।