India News(इंडिया न्यूज), Muslims On Modi: ईद मिलाद-उन-नबी के अवसर पर इंडियन माइनारिटी फाउंडेशन (आइएमएफ) की तरफ से आयोजित समावेशी जीवन-मानवता के लिए पैगंबर मोहम्मद की एक पवित्र शिक्षा विषय पर वर्चुअल चर्चा की गई। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नौ वर्ष के कार्यकाल में समाज के आर्थिक एवं सामाजिक विकास की प्रशंसा की है।
इंडियन माइनारिटी फाउंडेशन (आइएमएफ) की ओर से आयोजित समावेशी में मुस्लिम धर्म गुरुओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और बुद्धिजीवियों ने एक स्वर में कहा कि इन वर्षों में जितना बदलाव उन्होंने देखा है, इसके पहले कभी नहीं हुआ।
पसमांदा समुदाय को मिला समान अवसर
वर्चुअल चर्चा के दौरान मौजूद मेराज रईह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पसमांदा समुदाय को आगे लाकर समान अवसर देने पर जोर दिया है। वहीं, डॉ. फैयाज अहमद फिजी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास दृष्टिकोण से यह सुनिश्चित किया है कि सरकारी नीतियों और विकास का लाभ समाज के हर वर्ग के लोगों तक पहुंचे। विशेषकर यह लाभ सामाजिक रूप से वंचित लोगों तक पहुंचे जो पैगंबर मोहम्मद की शिक्षाओं का आधार भी है।
यह भी पढ़ेंः- Manipur Violence: मणिपुर के सीएम के घर पर हमले की कोशिश, सुरक्षा बलों ने भीड़ को रोका
क्या भारतीय मुसलमान प्रगतिशील ?
परिचर्चा में मौजूद कशिश वारसी ने कहा, भारत में रहने वाले मुसलमान प्रगति के मामले में अन्य देशों के मुसलमानों की तुलना में बहुत आगे हैं। वे भारत में स्वतंत्रता, समान अधिकार और सुरक्षा की भावना को आनंदित महसूस कर रहे हैं। वहां उपस्थित बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज के बाद देश की प्रगति और समृद्धि के लिए दुआ भी मांगी।
यह भी पढ़ेंः- पंजाब में दूसरा गोलीकांड, अकाली नेता सुरजीत सिंह अंखी की हत्या, घात लगाकर बैठे थे हमलावर