देश

Muslim Girl: पहले पत्नी को दिया तीन तलाक, दोबारा से साथ रखने के लिए देवर के साथ बिताई रात, फिर हुआ ऐसा-Indianews

India News (इंडिया न्यूज), Muslim Girl: जौनपुर सदर कोतवाली क्षेत्र में एक विवाहिता को साथ रखने के नाम पर पहले तीन तलाक देने और बाद में अपने छोटे भाई से हलाला कराने का मामला सामने आया है। पति के दबाव में विवाहिता अपने देवर के साथ सो भी गई। इसके बाद पति की नीयत बदल गई। वह पत्नी को दोबारा साथ रखने से इंकार करने लगा। इस पर पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर पति, देवर समेत ससुराल पक्ष के सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने देवर को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, आजमगढ़ जिले की एक युवती की शादी 24 मई 2022 को सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में हुई थी।

हलाला के बाद पति की बदली नीयत

बता दें कि, शादी के बाद ससुराल पक्ष के लोग दहेज कम मिलने की बात कहने लगे। इसको लेकर सास, ननद, जेठानी, देवर, जेठ और पति हमेशा उसे प्रताड़ित करने लगे। कुछ दिन बाद पति ने मारपीट कर तीन तलाक दे दिया। इसके बाद पीड़िता अपने मायके में रहने लगी। इसके बाद फिर रिश्तेदारों के समझाने पर पति उसे साथ रखने को राजी हुआ, लेकिन इससे पहले उसने हलाला की बात कही। पति ने अपने छोटे भाई पर हलाला करने का दबाव बनाया। महिला साथ रहने के लिए अपने देवर के साथ सो गई। इसके बाद भी पति उसे साथ रखने को तैयार नहीं है। पीड़िता के मुताबिक उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने साजिश के तहत यह सब किया है।

आरोपी देवर गिरफ्तार

जौनपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि तीन तलाक और हलाला के मामले में पीड़िता के पति, देवर, सास, ननद, जेठ, जेठानी समेत सात लोगों के खिलाफ गुरुवार को मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी देवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Hush Money Case: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प न्यूयॉर्क आपराधिक मुकदमे में दोषी पाए गए; 11 जुलाई को सजा होगी तय-Indianews

Himanshu Pandey

इंडिया न्यूज में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं। ऑफबीट सेक्शन के तहत काम करते हुए देश-दुनिया में हो रही ट्रेंडिंग खबरों से लोगों को रुबरु करवाना ही मेरा मकसद है। जिससे आप खुद को सोशल मीडिया की दुनिया से कटा हुआ ना महसूस करें ।

Recent Posts

शख्स दोस्तों के साथ मना रहा था अपना Birthday…तभी हुआ कुछ ऐसा भारत में मच गई चीख पुकार, मामला जान नहीं होगा विश्वास

आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…

3 hours ago