India News (इंडिया न्यूज़), UCC, दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले समान नागरिक संहिता (UCC) को लेकर बहस तेज हो गई है। बीजेपी के नेताओं और गृह मंत्री अमित शाह के बाद पीएम मोदी ने भी यूनिफॉर्म सिविल कोड की वकालत कर दी है। भोपाल में बीजेपी के बथ स्तर के कार्यकर्ताओं की बैठक में पीएम ने कहा था कि UCC लाना संविधान बनाने वाली की इच्छा थी और इसे लाना चाहिए।
पीएम ने बयान के बाद ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए एक बैठक बुलाई। करीब तीन घंटे तक चली इस बैठक में यूनिफार्म सिविल कोड के कानूनी पहलुओं पर चर्चा की गई। बैठक में बोर्ड से जुड़े वकील भी थे जिन्होंने इसकी कानूनी पहलू समझाए।
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने इस बैठक में फैसला लिया कि यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर एक ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा। बोर्ड से जुड़े लोग लॉ कमीशन के अध्यक्ष को अपना ड्राफ्ट देंगे। शरीयत के जरूरी हिस्सों का इस ड्राफ्ट में जिक्र होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान के बाद तमाम विपक्षी दलों ने इसे लेकर बीजेपी और मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि चुनाव नजदीक आते ही इस मुद्दे को उछाला जा रहा है। असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल किया कि प्रधानमंत्री पाकिस्तान से प्रेरणा क्यों ले रहे हैं? ओवैसी ने पूछा कि क्या यूसीसी के नाम पर देश के बहुलवाद और विविधता को छीन लिया जाएगा?
यह भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज),CM Atishi News: दिल्ली की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है,…
India News(इंडिया न्यूज) MP news : शाजापुर जिले के शुजालपुर क्षेत्र में एक मां-बेटी का…
भाजपा, पीडीपी और अपनी पार्टी सहित राजनीतिक दलों के साथ-साथ कई कश्मीरी पंडित संगठनों ने…
India News(इंडिया न्यूज), UP news: यूपी के बनारस में कथा के अंदर जमकर लूट पाट…
India News (इंडिया न्यूज), Saint Michael High School: संत माइकल हाई स्कूल के प्री-प्राइमरी सेक्शन…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण ने हालात को चिंताजनक बना…