India News (इंडिया न्यूज), Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में मुसलमानों के प्रवेश को लेकर खूब राजनीति हुई। मेले में मुसलमानों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की गई, हालांकि इसके बाद भी देश-विदेश से कई मुसलमानों ने प्रयागराज में डुबकी लगाई। महाकुंभ में बड़ी संख्या में मुसलमान दर्शन करने आ रहे हैं। महाकुंभ की सुरक्षा में तैनात अर्धसैनिक बल में कई मुस्लिम जवान भी हैं। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, महाकुंभ की सुरक्षा में भारत के अलग-अलग हिस्सों से पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को तैनात किया गया है, जिसमें कई मुस्लिम जवान भी शामिल हैं।
जवानों ने क्या कहा?
महाकुंभ की सुरक्षा में तैनात इन जवानों का कहना है कि उनके लिए महाकुंभ और देश दोनों ही महत्वपूर्ण हैं। सीआरपीएफ में तैनात जम्मू-कश्मीर के अकरम अली ने कहा, “क्या ये देश मेरा नहीं है, क्या महाकुंभ मेरा नहीं है? हम अपनी ड्यूटी निभाते हुए यहां सुरक्षा में लगे हुए हैं।” इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर के पुंछ से आए मोहम्मद अफसर ने भी अपनी ड्यूटी के बारे में कहा, “महाकुंभ में सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाना अच्छा लगता है। हम चाहते हैं कि इस महाकुंभ में ज्यादा से ज्यादा लोग हिस्सा लें और सुरक्षित रहें।”
सिर्फ ड्यूटी पर देते हैं ध्यान
महाकुंभ में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात मुस्लिम जवानों की भूमिका काफी अहम है। अकरम अली और मोहम्मद अफसर जैसे जवान मेला क्षेत्र में फ्लैग मार्च में हिस्सा ले रहे हैं और बम निरोधक दस्ते का हिस्सा बनकर मेला क्षेत्र की जांच कर रहे हैं। वे हर संभावित खतरे से निपटने के लिए पूरी मुस्तैदी से काम कर रहे हैं, ताकि महाकुंभ का आयोजन बिना किसी परेशानी के हो सके। इन जवानों का कहना है कि वे सिर्फ अपनी सुरक्षा ड्यूटी पर ध्यान देते हैं और बिना किसी राजनीति के अपना काम करते हैं।
जवानों के योगदान से शांतिपूर्वक हो रहा महाकुंभ
पुलिस, सीआरपीएफ, आरएएफ, पीएसी समेत विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों में मुस्लिम अधिकारी भी अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं और सुरक्षा व्यवस्था में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इस तरह महाकुंभ में मुसलमानों की भूमिका सिर्फ श्रद्धालुओं के तौर पर ही नहीं बल्कि सुरक्षाकर्मियों के तौर पर भी अहम है। इन सभी जवानों के योगदान से ही महाकुंभ सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है।
30 मिनट तक चली ताबड़तोड़ फायरिंग..,यूपी में इस साल का सबसे बड़ा एनकाउंटर; दहशत में पूरा इलाका