India News(इंडिया न्यूज), Mutha River Electrocuted: देशभर में मानसून ने कोहराम मचा रखा है। ऐसे कई राज्य है जहां बारिश आफत बन गई है। महाराष्ट्र में हालात बुरे हो गए हैं। पुणे की बात करें तो आकाशीय बिजली से तीन लोगों की जान चली गई। पूणे में 18-25 साल की उम्र के तीन लोगों की आज सुबह करीब 3 बजे मुथा नदी पर बने जेड ब्रिज के पास बिजली गिरने से मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब वे मुथा नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण अपना फूड स्टॉल शिफ्ट कर रहे थे।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने पुणे जिले के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है और लोगों से सावधानी बरतने को कहा है।
IMD की मानें तो भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर जिले के अधिकांश हिस्सों में स्कूलों और कॉलेजों ने छुट्टी घोषित कर दी है। पुणे शहर और जिले के अन्य हिस्सों, जिसमें वेल्हा, मुलशी, भोर तालुका और खड़कवासला सहित कई बांधों के जलग्रहण क्षेत्र शामिल हैं, में बुधवार रात से लगातार बारिश हो रही है। अधिकारियों ने बताया कि शहर में निचले इलाकों जैसे सिंहगढ़ रोड, बावधन, बानेर और डेक्कन जिमखाना में स्थित हाउसिंग सोसाइटियों में बाढ़ और जलभराव की स्थिति बनी हुई है और फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए पुणे नगर निगम (पीएमसी) के अग्निशमन दल और आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ द्वारा प्रयास शुरू किए गए हैं।
पुणे के जिला कलेक्टर सुहास दिवासे ने बताया कि खड़कवासला बांध के जलग्रहण क्षेत्र में भारी बारिश के मद्देनजर जलाशय से पानी छोड़ा गया है। उन्होंने कहा, “चूंकि खडकवासला बांध के जलग्रहण क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है, इसलिए 35,000 क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा जा रहा है और यह आगे बढ़कर 45,000 क्यूसेक हो जाएगा। पानी छोड़े जाने के कारण मुथा नदी के किनारे कई निचले इलाकों में जलभराव और बाढ़ आ गई है।”
India News Bihar(इंडिया न्यूज)Bihar Bypoll Result 2024: बिहार में चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव…
India News(इंडिया न्यूज)UP Accident: आगरा में इनर रिंग रोड टोल प्लाजा पर अमेठी से दिल्ली शादी…
PM Modi On Congress: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने 2014 में विधानसभा…
Jharkhand Election Result: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा…
India News(इंडिया न्यूज),Chhattisgarh News: जांजगीर-चांपा जिले में 75 वर्षीय एक व्यक्ति ने हर्निया के ऑपरेशन…
India News RJ(इंडिया न्यूज)Dausa Assembly by-election : दौसा विधानसभा उपचुनाव में भाई जगमोहन मीना की…