India News(इंडिया न्यूज), Mutha River Electrocuted: देशभर में मानसून ने कोहराम मचा रखा है। ऐसे कई राज्य है जहां बारिश आफत बन गई है। महाराष्ट्र में हालात बुरे हो गए हैं। पुणे की बात करें तो आकाशीय बिजली से तीन लोगों की जान चली गई। पूणे में 18-25 साल की उम्र के तीन लोगों की आज सुबह करीब 3 बजे मुथा नदी पर बने जेड ब्रिज के पास बिजली गिरने से मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब वे मुथा नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण अपना फूड स्टॉल शिफ्ट कर रहे थे।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने पुणे जिले के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है और लोगों से सावधानी बरतने को कहा है।
IMD की मानें तो भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर जिले के अधिकांश हिस्सों में स्कूलों और कॉलेजों ने छुट्टी घोषित कर दी है। पुणे शहर और जिले के अन्य हिस्सों, जिसमें वेल्हा, मुलशी, भोर तालुका और खड़कवासला सहित कई बांधों के जलग्रहण क्षेत्र शामिल हैं, में बुधवार रात से लगातार बारिश हो रही है। अधिकारियों ने बताया कि शहर में निचले इलाकों जैसे सिंहगढ़ रोड, बावधन, बानेर और डेक्कन जिमखाना में स्थित हाउसिंग सोसाइटियों में बाढ़ और जलभराव की स्थिति बनी हुई है और फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए पुणे नगर निगम (पीएमसी) के अग्निशमन दल और आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ द्वारा प्रयास शुरू किए गए हैं।
पुणे के जिला कलेक्टर सुहास दिवासे ने बताया कि खड़कवासला बांध के जलग्रहण क्षेत्र में भारी बारिश के मद्देनजर जलाशय से पानी छोड़ा गया है। उन्होंने कहा, “चूंकि खडकवासला बांध के जलग्रहण क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है, इसलिए 35,000 क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा जा रहा है और यह आगे बढ़कर 45,000 क्यूसेक हो जाएगा। पानी छोड़े जाने के कारण मुथा नदी के किनारे कई निचले इलाकों में जलभराव और बाढ़ आ गई है।”
India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh news: छत्तीसगढ़ में 2 जगहें छापेमारी में तीन आरोपी पकड़े…
India News (इंडिया न्यूज़)Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ में गैर…
India News (इंडिया न्यूज),Jalore News: जालौर जिले के भीनमाल-रामसीन रोड पर बुधवार रात 1 तेज…
Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce: हाल ही में चहल को एक 'मिस्ट्री गर्ल' के साथ…
मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा के बाद यह मुलाकात हुई है। हालांकि राजभवन जाने के पीछे…
Mughal princess Jahanara Begum: खौलते पानी में उबाल दिया गया था इस मुग़ल शहजादी का…