India News (इंडिया न्यूज),Mahavikas Aghadi: महाराष्ट्र में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं। इसको लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इस बार महायुति और महा विकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन के 3-3 दलों के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। इस बीच सीट बंटवारे को लेकर एमवीए गठबंधन के तहत कांग्रेस, उद्धव गुट और शरद गुट के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई, जिसमें 130 सीटों पर सहमति बन गई है, तो चलिए जानते हैं कहां फंसा है पेच?
महा विकास अघाड़ी में कितनी सीटों पर बनी सहमति?
महा विकास अघाड़ी के घटक दलों कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (एसपी) के वरिष्ठ नेताओं की शुक्रवार को बांद्रा स्थित सोफिटेल होटल में अहम बैठक हुई। सूत्रों के मुताबिक करीब 4 घंटे चली बैठक में महाराष्ट्र की कुल 288 सीटों में से 120-130 सीटों पर सहमति बन गई। यह भी तय हुआ है कि पिछले विधानसभा चुनाव 2019 में जिस सीट से चुनाव जीता था, वही पार्टी उस सीट पर दोबारा चुनाव लड़ेगी, लेकिन जीती गई सीटों में से 10-20 फीसदी सीटें बदल सकती हैं।
अगली बैठक में 62 सीटों पर होगी बातचीत
इस बैठक में मुंबई-कोंकण, मराठवाड़ा, उत्तर महाराष्ट्र, पश्चिम महाराष्ट्र की सभी सीटों पर विस्तार से चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि एमवीए की अगली बैठक में विदर्भ की 62 सीटों पर बातचीत होगी और जल्द ही सीट शेयरिंग फॉर्मूले का ऐलान किया जा सकता है। महागठबंधन की ओर से एक एजेंसी भी नियुक्त की जाएगी, जो पता लगाएगी कि किस सीट पर किस पार्टी के पास मजबूत उम्मीदवार है।
2024 में MVA ने महाराष्ट्र में शानदार प्रदर्शन
आपको बता दें कि, लोकसभा चुनाव 2024 में एमवीए ने महाराष्ट्र में शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में एमवीए की नजर विधानसभा चुनाव पर टिकी है। सूत्रों के अनुसार मुंबई की 36 सीटों में से कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) ने 6-6 सीटों पर दावा किया है।
NLU में पढ़ना अब हुआ आसान, इन कोर्सों के लिए घटा दी गई क्वालीफाइंग परसेंटेज, जानें डिटेल्स