होम / 'पिता के शव के पीछे चलते-चलते मेरा भाई…' प्रियंका गांधी ने सुनाया 32 साल पुराना भावुक करने वाला किस्सा

'पिता के शव के पीछे चलते-चलते मेरा भाई…' प्रियंका गांधी ने सुनाया 32 साल पुराना भावुक करने वाला किस्सा

Akanksha Gupta • LAST UPDATED : March 26, 2023, 4:02 pm IST

Sankalp Satyagraha: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पार्टी के संकल्प सत्याग्रह के दौरान केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। प्रियंका गांधी ने कहा, “इस देश के लोकतंत्र को मेरे परिवार के खून ने सींचा है। हम डरने वाले नहीं हैं।” इस दौरान उन्होंने भाजपा नेताओं द्वारा अपने परिवार के किए अपमान का मुद्दा भी उठाया। प्रियंका गांधी ने अपने संबोधन की शुरुआत में 32 साल पुराना भावुक करने वाला एक किस्सा भी सुनाया।

“मेरे भाई ने शहीद पिता का अंतिम संस्कार किया”

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, “यहां राजघाट पर बैठे-बैठे मुझे 32 साल पुराना किस्सा याद आया। मेरे पिता की शव यात्रा तीन मूर्ति भवन से निकल रही थी। अपनी मां और भाई के साथ हम एक गाड़ी में बैठे थे। सामने भारतीय सेना का एक ट्रक फूलों से लदा था। उसके ऊपर मेरे पिताजी का शव था। थोड़ी देर काफिला चला तो राहुल ने कहा, मैं उतरना चाहता हूं। उस समय सुरक्षा का मामला था। मां ने कहा, तुम उतर नहीं सकते।”

प्रियंका गांधी ने आगे बताया, “राहुल ने जिद की। मैने मां से कहा, उतरने दो। राहुल गाड़ी से उतरा और सेना के ट्रक के पीछे चलने लगा। तीन मूर्ति से लेकर कड़ी धूप में अपने पिता के जनाजे के साथ चलते हुए यहां पहुंचा। इस जगह से कुछ 500-700 गज दूर मेरे भाई ने शहीद पिता का अंतिम संस्कार किया। वो चित्र आज भी मेरे दिमाग में है। मेरे पिता का शव इस तिरंगे झंडे के नीचे लपेटा हुआ था और उस शव के पीछे चलते-चलते मेरा भाई यहां तक आया था।”

“आपके मंत्री मेरी मां का अपमान भरी संसद में करते हैं”

अपने परिवार के अपमान का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा, “उस शहीद का अपमान किया गया। उस शहीद पिता के बेटे को देशद्रोही कहा गया। मीरजाफर कहा जाता है। उसकी मां का अपमान किया जाता है। आपके मंत्री मेरी मां का अपमान भरी संसद में करते हैं। आपके एक मंत्री कहते हैं कि राहुल गांधी को पता भी नहीं है कि उनका पिता कौन है। आपके प्रधानमंत्री भरी संसद में कहते हैं कि ये परिवार नेहरू नाम को इस्तेमाल क्यों नहीं करता। पूरे परिवार का अपमान करते हैं।”

“पूरे कश्मीरी पंडित रिवाज का अपमान करते हैं। लेकिन आप पर कोई मुकदमा नहीं होता। आपको दो साल की कोई सजा नहीं मिलती। आपको जेल की सजा नहीं मिलती। आपको संसद से कोई बाहर नहीं निकालता। मैं पूछती हूं क्यों? आज तक हम चुप रहे और यह हमारे परिवार का अपमान करते रहे। मेरे भाई राहुल ने संसद में मोदी को गले लगाया और कहा कि वे नफरत नहीं करते हैं। बस विचारधारा अलग है।”

क्या भगवान राम परिवारवादी थे?- प्रियंका गांधी

वहीं परिवारवाद के आरोपों पर पलटवार करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, “आप परिवारवादी कहते हैं तो भगवान राम कौन थे? क्या वो परिवारवादी थे? क्या पांडव परिवारवादी थे? और हमें क्या शर्म आनी चाहिए कि हमारे परिवार के सदस्य इस देश के लिए शहीद हुए?”

Also Read: India News Haryana Manch पर बोले अशोक तंवर, हरियाणा में अगली सरकार आम आदमी पार्टी की

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Lok Sabha Election: अडानी-अंबानी मुझे बचा लो.., राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर किया पलटवार-Indianews
Met Gala में शामिल होने के लिए क्यों पागल होते है स्टार, पानी की तरह बहते हैं करोड़ों रुपये – Indianews
Arvind Kejriwal: सुप्रीम कोर्ट का सुप्रीम फैसला, अरविंद केजरीवाल को इतने दिनों तक के लिए मिली जमानत-Indianews
Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर पीएम मोदी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं, जानें क्या कहा-Indianews
Gadar 2 के बाद धूम मचाएगी Border 2, इस सितारे का नाम फिल्म में हुआ शामिल – Indianews
बॉलीवुड में अपने सफर के बारे में ‘लापता लेडीज’ की Pratibha Ranta ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात -Indianews
Lok Sabha Election: जयशंकर ने मतदाताओं से मजबूत सरकार चुनने का किया आह्वान, बताया कारण-Indianews
ADVERTISEMENT