India News (इंडिया न्यूज), Mysore-Darbhanga Train Accident: भारत में ट्रेन हादसा अब एक आम धारणा हो गई है। लगभग रोज देश के किसी न किसी कोने में ट्रेन का एक्सीडेंट हो जाता है। मैसूर-दरभंगा भागमती एक्सप्रेस ट्रेन ने शुक्रवार (11 अक्टूबर) को तमिलनाडु के कवारैपेट्टई रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के पिछले हिस्से को टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद दो डिब्बों में आग लग गई और कम से कम 13 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस दुर्घटना में कम से कम 19 यात्री घायल हो गए। वहीं घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि, शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि ट्रेन के चालक दल को ट्रैक पर भारी झटका लगा। जिससे एक्सप्रेस ट्रेन लूप लाइन पर चली गई और खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। सूत्रों ने इंडिया टुडे टीवी को बताया कि ट्रेन 109 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी। तभी उसके चालक दल को अचानक तेज झटका लगा। यात्री ट्रेन लूप लाइन में घुस गई और उसी ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। दक्षिण रेलवे के चेन्नई डिवीजन ने आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं: 044-25354151 और 044-24354995। इस बीच, पड़ोसी आंध्र प्रदेश के रेलवे डिवीजनों ने भी आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं – गुडूर: 08624 250795, ओंगोल: 08592 280306, विजयवाड़ा: 0866 2571244 और नेल्लोर: 0861 2345863।
हरियाणा की हार पर मंथन, जानें फैक्ट- फाइंडिंग कमेटी कैसे करेगी हरियाणा में काम?
दरअसल, डॉक्टर, एम्बुलेंस, चिकित्सा राहत दल और वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर भेजा गया है। सभी यात्रियों को बचा लिया गया है। दक्षिण रेलवे ने एक बयान में कहा कि हम सभी यात्रियों को ईएमयू से चेन्नई सेंट्रल ले जा रहे हैं। उन्हें दरभंगा या अन्य गंतव्यों तक ले जाने के लिए चेन्नई में एक नई ट्रेन तैयार की गई है। हम यात्रियों को मुफ्त भोजन, पानी और नाश्ता भी प्रदान कर रहे हैं। ट्रेन दुर्घटना ने मार्ग पर ट्रेन यातायात को बाधित कर दिया है और सेवाएं अस्थायी रूप से रोक दी गई हैं।
2 घंटे से अधिक समय तक हवा में लटकी रही 141 लोगों की जान, Air India के विमान की सेफ लैंडिंग
IND vs AUS 1st Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीत कर पाकिस्तान के खिलाफ…
Mahabharata war: महाभारत का युद्ध एक धर्मयुद्ध था, जिसमें श्री कृष्ण ने अहम भूमिका निभाई…
Woman Cleaning Snake: सोशल मीडिया पर इस समय कुछ भी वायरल होता है। जिसको देखने…
Husband Sold his Wife: देश में शादीशुदा जिंदगी को सफल तरीके से चलाना एक गंभीर…
Indian Army: भारतीय सेना अपने साहस के लिए पूरे विश्व में मशहूर है। साथ ही…
India Russia Friendship: रूस और भारत के बीच संबंध हमेशा से बहुत अच्छे रहे हैं।…