India News (इंडिया न्यूज़), NABARD Assistant Manager Recruitment 2023: राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा ग्रामीण विकास बैंकिंग सेवा (आरडीबीएस) में सहायक प्रबंधक ‘ग्रेड ए’ के पद पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु कर दिया गया है। इच्छा रखने वाले उम्मीदवार 23 सितंबर 2023 तक इसके आधिकारिक वेबसाइट nabard.org पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।
पदों का विवरण
बता दें कि, नाबार्ड भर्ती अभियान का लक्ष्य ग्रामीण विकास बैंकिंग सेवा (आरडीबीएस) के विभिन्न विभागों में ‘ग्रेड ए’ सहायक प्रबंधकों के कूल 150 पदों की भर्ती करना है। इसके लिए नाबार्ड भर्ती परीक्षा 16 अक्तूबर को आयोजित किया जाएगा।
आयु-सीमा
इसमें भर्ती की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों की आयु 01 सितंबर, 2023 को 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होना चाहिए। वहीं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु-सीमा में छूट दिया जाएगा।
शैक्षिक योग्यता
भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से प्रासंगिक विषय में स्नातक की डिग्री होनी जरुरी है। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए, आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना को जरूर पढ़ लें।
आवेदन शुल्क
एससी/एसटी और पीडब्ल्यूबीडी श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को इसके लिए 150 रुपये आवेदन का भुगतान करना होगा, वहीं अन्य सभी श्रेणियों को 800 रुपये का भुगतान करना होगा। बता दें कि, नाबार्ड के वर्तमान कर्मचारियों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।
ऐसे करें अपना आवेदन-
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nabard.org पर जाना होगा।
- फिर होमपेज पर ‘करियर नोटिस’ पर क्लिक करें और आगे बढ़ें।
- इसके बाद ‘ग्रेड ‘ए’ में सहायक प्रबंधक (आरडीबीएस) के पद पर भर्ती 2023′ के तहत आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- अब आप आईबीपीएस पोर्टल पर रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें।
- फिर दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें और सबमिट कर दें।
यह भी पढ़ें:-
- Civil Judge बनने का सपना होगा पूरा, निकली बंपर वैकेंसी, जाने कैसे करेंगे अप्लाई
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई