Sachin Pilot: कांगेस नेता सचिन पायलट ने कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा है। सचिन पायलट ने कहा है कि कांग्रेस में एक चुनाव प्रक्रिया है, यहां पर कोई भी व्यक्ति अपना नामांकन दाखिल कर सकता है, लेकिन भाजपा में जेपी नड्डा जी अध्यक्ष बने, उन्होंने कौन सा चुनाव लड़ा? उन्होंने कहा कि बीजेपी में अध्यक्ष कौन चुनता है?
आपको बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने इससे पहले बताया कि उनके पार्टी अध्यक्ष चुनाव लड़ने की संभावना केवल अटकलें हैं। इसके साथ ही यह भी कहा कि पार्टी के लिए यह चुनाव अच्छा है। शशि थरूर ने कहा कि मैंने कोई भी घोषणा नहीं की है। मैंने केवल यही कहा है कि चुनाव होना चाहिए और ये हमारी पार्टी के लिए अच्छा है।
मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की शशि थरूर संभावनाएं तलाश रहे हैं। लेकिन उन्होंने अभी इसे लेकर आखिरी फैसला नहीं सुनाया है। एक मलयालम दैनिक अखबार मातृभूमि में वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने एक लेख लिखा है। इसमें उन्होंने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव को लेकर आह्वान किया है।
थरूर ने इस लेख में कहा कि कांग्रेस कार्य समिति यानी कि सीडब्ल्यूसी की दर्जन भर सीटों के लिए कांग्रेस को चुनाव की घोषणा करनी चाहिए। पार्टी की तरफ से घोषित चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक, पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव की अधिसूचना 22 सितंबर को जारी की जाएगी। जिसके बाद 24 सितंबर से नामांकन दाखिल हो सकते हैं और अगर एक से ज्यादा उम्मीदवार हुए तो 17 अक्टूबर को कांग्रेस अध्यक्ष पद का मतदान होगा।
Also Read: Ganesh Chaturthi 2022: इस गणेश चतुर्थी जानिए बप्पा से जुड़ी हुई कुछ अहम बातें!
Rakesh Roshan ने ऋतिक रोशन की सुपरहीरो फिल्म पर दिया चौंकाने वाला अपडेट, अब Krrish…
Benefits Of Hibiscus Flower Powder In Stones: गुड़हल के फूलों में प्राकृतिक अम्लीय गुण होते…
इसके बाद ट्रॉली हटाने की चेतावनी देते हुए उसने पुलिस के सामने ही छत से…
Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने टी-20 इंटरनेशनल में रन…
BJP Leader: भाजपा तमिलनाडु की खेल एवं कौशल विकास सेल की सचिव अलीशा अब्दुल्ला ने…
India News Bihar(इंडिया न्यूज),Upendra Kushwaha: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार…