इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Nadda Meets Shah: पंजाब में आए सियासी भूचाल के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रिय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात (Nadda Meets Shah) की। इस मुलाकात के दौरान पांच राज्यों में पार्टी और आगामी विधानसभा चुनावों पर भी चर्चा हुई। यह बैठक करीब एक घंटे तक चली। विश्सनीय सूत्रों के अनुसार, नड्डा और शाह की इस बैठक में पंजाब के राजनीतिक हालात और किसानों के मुद्दों पर विशेष रूप से चर्चा हुई। विशेष रूप से यह बैठक पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के राजधानी दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के एक दिन बाद हुई।
Nadda Meets Shah and Discussed the Political situation in Punjab
कल अमित शाह और कैप्टन अमरिंदर सिंह की मुलाकात के बाद सियासी बाजार गर्म है। ऐसे में नड्डा और शाह की मुलाकात को लेकर भी अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं। नड्डा करीब साढ़े आठ बजे अमित साह के घर पहुंचे और घंटे भर तक अमित शाह से पंजाब के राजनीतिक हालात पर चर्चा की। उधर अमरिंदर सिंह ने चंडीगढ़ पहुंचते ही साफ कर दिया है कि वो बीजेपी में नहीं जाने वाले हैं लेकिन वो कांग्रेस में भी नहीं रहने वाले हैं।
सूत्रों की माने तो जेपी नड्डा और अमित शाह (Nadda Meets Shah) के बीच मध्य प्रदेश पर भी चर्चा हुई। इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार दोपहर करीब दो घंटे तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक की थी। उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर में अगले साल 2022 की शुरूआत में विधानसभा चुनाव होने हैं। इन पांच राज्यों में से चार में वर्तमान में भाजपा या भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन की सरकार है। सिवाए पंजाब के, वहां कांग्रेस की सरकार है।
Read More : UP Assembly Election 2022 : तो क्या इस तरह भाजपा को घेरेगी कांग्रेस
Connact With Us: Twitter Facebook