India News (इंडिया न्यूज),Nafe Singh: हरियाणा के इनेलो नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह की हत्या मामले में दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हत्या मामले में मोस्ट वांटेड गैंगस्टर योगेश को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक स्पेशल सेल की टीम ने उसे मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। नफे की हत्या के बाद गैंगस्टर दुबई और फिर रूस भाग गया था। इस हत्याकांड के शूटरों को रसद और रेकी मुहैया कराने में योगेश का बड़ा हाथ था। पुलिस को अभी 2 और हमलावरों की तलाश है। मालूम हो कि नफे सिंह राठी की इसी साल की शुरुआत में हत्या कर दी गई थी। 25 फरवरी की शाम को चार हमलावरों ने नेता की फॉर्च्यूनर कार पर अचानक फायरिंग कर दी थी। इस हमले में नफे सिंह के साथ उनके समर्थक जयकिशन दलाल की भी मौत हो गई थी।

गैंगस्टर नंदू ने सोशल मीडिया पर इस हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसके बाद पुलिस ने गोवा से दो हमलावरों को गिरफ्तार किया था। हमलावरों को कार मुहैया कराने वाले धर्मेंद्र को भी गिरफ्तार किया गया था। अब उन्हें घर दिलाने वाले योगेश को भी पकड़ लिया गया है। हालांकि इस मामले में दो हमलावर अभी भी फरार हैं। टिल्लू-ताजपुरिया गैंग का शूटर भी गिरफ्तार

Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Live Update: लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का मतदान आज, यहां जानें पल-पल की अपडेट-Indianews

टिल्लू-ताजपुरिया गैंग के शार्प शूटर गिरफ्तार

बता दें कि, गैंगस्टर योगेश के अलावा दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आज शहर से टिल्लू-ताजपुरिया गैंग के शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है। उसे जेल में बंद गैंग लीडर से विरोधी गैंग के सदस्यों को खत्म करने के निर्देश मिले थे। आरोपी की पहचान हरियाणा के रोहतक जिले के रहने वाले विशाल उर्फ ​​घैसल (24) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक क्राइम ब्रांच को दिल्ली और उसके आसपास सक्रिय गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार करने का काम सौंपा गया है।

खुफिया जानकारी पर पकड़ा गया

डीसीपी (क्राइम) सतीश कुमार ने बताया कि आरोपी विशाल के भलस्वा झील, भलस्वा डेयरी के पास आने की सूचना मिली थी। टीम ने मौके पर छापा मारकर विशाल को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि वह बचपन से सुमित उर्फ ​​झुमका नाम के शख्स को जानता था…वह टिल्लू-ताजपुरिया गैंग का सदस्य है। सुमित हाल ही में अलीपुर थाने में दर्ज एक हत्या के मामले में शामिल है और फरार है।

Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Live Update: लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का मतदान आज, यहां जानें पल-पल की अपडेट-Indianews