India News (इंडिया न्यूज), BJP MP Accused Rahul Gandhi : आज गुरुवार को संसद अखाड़ा बन गया। संसद में हुए धक्का-मुक्की कांड दिन के खत्म होते-होते बढ़ता ही चला जा रहा है। बीजेपी की तरफ से नेता विपक्ष राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। अब नया अपडेट ये है कि राहुल गांधी ने महिला सांसद को भी धक्का दिया है। इस घटना के बाद महिला सांसद डर गई और असहज हो गईं। इस घटना को लेकर राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ ने भी स्वीकारा है कि उनके पास महिला सांसद की शिकायत आई है। महिला सांसद उनके पास रोते हुए आईं थीं। महिला सांसद का नाम फांगनोन कोन्याक बताया जा रहा है, जो नागालैंड से सांसद हैं।
इस घटना को लेकर राज्यसभा के चेयरमैन जगदीप धनखड़ का बयान सामने आया है, जगदीप धनखड़ ने कहा कि, महिला सांसद मेरे पास रोती हुए आई थीं। मेरे पास सूचना है। उन्होंने मुझे लिखित शिकायत दी है। सांसद मुझसे मिली हैं। मैं इस पर चर्चा कर रहा हूं। वो बहुत शॉक में थीं। मैं इस मामले में ध्यान दे रहा हूं।
Rahul Gandhi पर FIR? 2 सांसदों को ICU पहुंचाने के केस में आया शॉकिंग मोड़, कांप गई कांग्रेस
नागालैंड से बीजेपी सांसद फांगनोन कोन्याक ने इस घटना को लेकर शिकायत पत्र भी लिखा है, शिकायत पत्र में उन्होंने लिखा कि, मैं मकर द्वार (संसद) की सीढ़ियों के ठीक नीचे हाथ में एक तख्ती लिए खड़ी थी। सुरक्षाकर्मियों ने दूसरे दलों के सांसदों के लिए प्रवेश द्वार तक रास्ता बना रखा था। अचानक विपक्ष के नेता राहुल गांधी जी अन्य पार्टी सांसदों के साथ मेरे सामने आ गए, जबकि उनके लिए रास्ता बनाया गया था। उन्होंने (राहुल गांधी) ऊंची आवाज में चिल्लाना शुरू कर दिया। वे मेरे इतने करीब आ गए थे कि मैं पूरी तरह अनकम्फर्टेबल हो गई और एक महिला सदस्य होने के नाते मुझे बहुत असहज महसूस हुआ। कोन्याक ने शिकायत में आगे कहा कि वह भारी मन से अपने लोकतांत्रिक अधिकारों से पीछे हटीं और एक तरफ हो गईं, लेकिन मुझे लगा कि किसी भी संसद सदस्य को इस तरह से व्यवहार नहीं करना चाहिए।
संसद में हुई इश घटना को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हमला किया है। नड्डा ने कहा, कांग्रेस बौखला गई है। राहुल गांधी ने गैर प्रजातांत्रिक तरीके से हमारे सांसदों के साथ धक्कामुक्की की। हमारे 2 सांसद घायल हुए। नागालैंड की बीजेपी महिला सांसद फांगनोन कोन्याक को राहुल गांधी ने धक्का दिया। वो प्रताड़ना के बराबर है।
India News (इंडिया न्यूज)Prostitution in Hotel: राजस्थान के बूंदी जिले में नेशनल हाईवे पर स्थित…
Mahabharata Story: महाभारत की कहानियां हम बचपन से सुनते आ रहे हैं। दुर्योधन अहंकारी और…
India News (इंडिया न्यूज)UP News: चंदौली जिले के सकलडीहा थाना क्षेत्र के बहरवानी गांव निवासी…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: मध्यप्रदेश के खंडवा में नगर निगम ने शहर के बाजारों…
India News (इंडिया न्यूज),CG Crime News: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही पुलिस ने लंबे समय से फरार ऑनलाइन सट्टा…
Trending News: अमेरिका में एक ऐसी महिला रहती है, जो खुद को रियल लाइफ वैम्पायर…