Y Patton Meeting with President Murmu: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से नागालैंड के उपमुख्यमंत्री वाई पैटन ने राष्ट्रपति भवन में बुधवार को मुलाकात की है। वाई पैटन ने इस मुलाकात में राष्ट्रपति द्रौपदी को राज्य के लोगों की ओर से शुभकामनाएं दीं। साथ ही राज्य की स्थिति से भी राष्ट्रपति को अवगत कराया।
आपको बता दें कि नागालैंड के डिप्टी सीएम वाई पैटन भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख नेता हैं। उन्होंने राज्य के मुद्दों को लेकर अपनी खुलकर राय जाहिर की। वह दिल्ली दौरे पर आए हुए हैं, इस दौरान वह कई अहम बैठकों में हिस्सा लेंगे।
डिप्टी सीएम वाई पैटन ने राष्ट्रपति मुर्मू के साथ की मुलाकात को लेकर ट्वीट भी किया। अपने ट्वीट में पैटन ने लिखा कि “मैं राष्ट्रपति भवन में भारत की माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी से मिलकर बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं। उन्हें भारत के सर्वोच्च पद पर काबिज होने वाली पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति बनने बनने पर राज्य के लोगों की ओर से बधाई दी हैं। राष्ट्रपति जी पूरी तरह से प्रेरक व्यक्तित्व और और विनम्रता का प्रतीक हैं।”
अपने ट्वीट में वाई पैटन ने लिखा कि “हमने विभिन्न मुद्दों पर राष्ट्रपति जी से विस्तृत रूप से चर्चा की। हमारी बैठक एक महत्वपूर्ण बैठक थी। जिसमें हमने नागालैंड के लोगों की चिंताओं के साथ-साथ तमाम मुद्दों को लेकर बात की। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मुलाकात में चुनाव के दौरान उनकी उम्मीदवारी को अटूट समर्थन देने के लिए राज्य के लोगों का भी खूब आभार व्यक्त किया।”
India News (इंडिया न्यूज़),Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में हर रोज कुछ न कुछ…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Police: बिहार के नवादा जिले में पटना उच्च न्यायालय के…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के करीब आते ही…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच स्थित शिवलिंग…
संरक्षक मंत्री को लेकर मुंबई में ज्यादा तकरार दिख रही है। ऐसा माना जा रहा…
Benefits of Raw Turmeric: हल्दी का इस्तेमाल मसाले के तौर पर किया जाता है, जिसे…