भोजपुरी वर्ल्ड में नम्रता मल्ला को बिकनी बेब के नाम से बुलाया जाता है, आपको बता दे कि सोशल मीडिया पर जब से ‘बेशर्म रंग’ गाने में बिकनी विवाद शुरू हुआ है, तब से रोज किसी न किसी भोजपुरी अभिनेत्री की भगवा रंग में कोई ना कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती नजर आ रही है अब इस लिस्ट में बिकनी बेब नम्रता मल्ला का नाम भी जुड़ गया है, नम्रता मल्ला हमेशा से ही अपनी बेबाकी के लिए पहचानी जाती है।
वायरल हुआ नम्रता का ये बिकिनी वीडियो
आपको बता दे कि जब बात बिकिनी की चल रही हो तो बिकनी बेब वहां ना हो ऐसा हो नही सकता है हाल ही में भोजपुरी अभिनेत्री नम्रता मल्ला ने दीपिका पादुकोण को सपोर्ट करते हुए भगवा रंग में एक बिकनी वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बैकग्राउंड में बेशर्म रंग गाना लगाया है, और बीच समुंदर में बाल झटकाते हुए मजेदार डांस कर रही है।
फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन
नम्रता के इस वीडियो पर फैंस का जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहा है एक यूजर कमेंट करते हुए लिखता है कि अरे कहां गए बॉयकॉट गैंग वाले… तो वहीं दूसरा यूजर कमेंट करते हुए लिखता है कि बॉयकॉट गैंग भगवा बिकनी वाली मिल गई…नम्रता मल्ला के चाहने वाले इस दौरान उनको एहतियात बरतने के लिए भी कहते नजर आए हैं इंटरनेट पर नम्रता मल्ला की ये वीडियो देखते ही देखते खूब वायरल हो गई है।