होम / Narasimha Jayanti 2023: नरसिंह जयंती पर इस तरह करें भगवान विष्णु को प्रसन्न, दूर हो जाएंगी सारी परेशानी

Narasimha Jayanti 2023: नरसिंह जयंती पर इस तरह करें भगवान विष्णु को प्रसन्न, दूर हो जाएंगी सारी परेशानी

Divya Gautam • LAST UPDATED : May 2, 2023, 4:18 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़), Narsingh Jayanti 2023 Delhi: 4 मई 2023 को देश भर में नरसिंह जयंती मनाई जाएगी पुराणों के अनुसार वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर धर्म की रक्षा के लिए भगवान विष्णु ने नरसिंह के रूप में अवतार लिया था और हिरण्यकश्यप का वध किया था। नरसिंह अवतार में भगवान विष्णु आधे शेर और आधे मानव के रूप में अवतार लिया था।

माना जाता है कि इस दिन विषनु जी को कुछ खास चीजें अर्पित करने से भय, दुख और शत्रु का नाश होता है। संतान पर संकट नही आते और घर परिवार में खुशाली बनी रहती है, आइए जानते हैं नरसिंह जयंती का मुहूर्त, पूजा सामग्री और विधि-

नरसिंह जयंती 2023 मुहूर्त 

  • वैशाख शुक्ल चतुर्दशी तिथि शुरू: 3 मई 2023, रात 11 बजकर 49 पर
  • वैशाख शुक्ल चतुर्दशी तिथि समाप्त: 4 मई 2023, रात 11 बजकर 44 पर
  • पूजा का मुहूर्त: सुबह 10 बजकर 58 – दोपहर 1 बजकर 38

नरसिंह जयंती पर भगवान विष्णु को अर्पित करें ये चीजें

  • नरसिंह जयंती के दिन भगवान नरसिंह का नाम लेते हुए शाम को पूजा में विष्णु जी को नागकेसर चढ़ा दें अगले दिन इसे धन स्थान पर रख दें। ये उपाय धन प्राप्ति के लिए अचूक माना गया है इससे पैसों के संबंधित परेशानियां खत्म होती है।
  • यदि दुश्मन हर काम में आड़े आ रहा है या फिर किसी अनजान दुश्मनों का डर हमेशा बना रहता है तो नरसिंह जयंती के दिन कच्चे दूध से भगवान विष्णु का अभिषेक करें। मान्यता है इससे हर तरफ से सफलता मिलेगी।
  • नरसिंह भगवान पर चंदन का लेप लगाना बहुत शुभ माना जाता है, कहते हैं लंबे समय से जो व्यक्ति बीमार है उसे नरसिंह भगवान पर चढ़ाया चंदन रोगी के माथे पर लगा दें तो सेहत में सुधार होने लगता है।
  • परिवार में क्लेश हो रहे हैं, घर की सुख-शांति भंग हो गई है तो नरसिंह जयंती पर सत्तू और आटे का दान करें ये उपाय पारिवारिक परेशानी को दूर करेगा।

ये भी पढ़ें- Aishwarya Property: ऐश्वर्या की कितनी है संपत्ति, बिग बी की बहू बनने से पहले ही संपत्ति में थी सबसे आगे

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT