Narendra Modi
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता की दोड़ में सबसे आगे निकल गए हैं। अमेरिकी फर्म द्वारा किए गए सर्वे में इस बात का खुलासा हुआ है कि पीएम मोदी ने अमेरिकी प्रधानमंत्री जो बाइडन और ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन को भी पीछे छोड़ दिया है।
यही नहीं अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म द मॉर्निंग कंस्लट ने एक सर्वे किया जिसमें बताया गया है कि कोरोना की पहली लहर में औसतन रहे पीएम मोदी की लोकप्रियता दूसरी कोरोना लहर में कम हो गई थी। उसके बाद महामारी के दौर में देश में आक्सीजन की कमी, मौतों की संख्या में इजाफा ने उनकी अप्रूवल रेटिंग काफी हद तक कम हो गई थी।
लेकिन उसके बाद मोदी ने हालातों पर काबू पाया और देश के स्वास्थ्य सेक्टर में सुधार किया। जिससे पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग में काफी सुधार आया। जिसके बाद मोदी के कामों की सराहना देश ही नहीं विदेश में भी की गई और वह इस बार के सर्वे में 70 प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग हासिल कर वैश्विक स्तर पर सबसे लोकप्रिय नेता बन गए हैं।
बता दें कि अमेरिकी फर्म द मॉर्निंग कंस्लट ने सभी देशों के राष्ट्राध्यक्षों को लेकर हाल ही में सर्वे किया था, और उनकी लोकप्रियता को लेकर लोगों की राय जानी थी। जिसमें सबसे अधिक पंसद किए जाने वाले प्रधानमंत्रियों में नरेंद्र मोदी का नाम सबसे ऊपर रहा है।
वहीं इस सर्वे में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन, मैक्सिकन राष्ट्रपति आंद्रे मैनुएल, इटली के मारियो द्राघी, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल भी पीएम मोदी के लोकप्रियता के मामले में मोदी से कहीं पीछे नजर आ रहे हैं।
Also Read : दिल्ली सरकार ने बढ़ाई फ्री राशन योजना
Connect With Us : Twitter Facebook