India News (इंडिया न्यूज), Narendra Modi Cabinet 3.0: आज शाम नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। इसके बाद नई सरकार का गटन हो जाएगा। लोकसभा 2024 के चुनाव में एनडीए की बहुमत के बाद लगातार कई सारे सवाल को लेकर अटकलें लगाई जा रहे थे। जहां एनडीए के सहयोगी दलों की भारी भरकम मांग को लेकर कई सारी बातें सामने आ रही है। अब धीरेे- धीरे उन चेहरों से पर्दा उठ रहा है। इस बीच कई लोगों के नाम सामने आ रहा है जिन्हें दिल्ली से बुलावा गया है। उनमें से एक नाम है अर्जुनराम मेघवाल का जो कि अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं। जानते हैं उनके राजनीतिक ग्राफ के बारे में।
-18 मई 2023 से आगे-केंद्रीय कानून और न्याय मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)।
-7 जुलाई 2021 से आगे-केंद्रीय राज्य मंत्री, संस्कृति मंत्रालय
-21 नवंबर 2019 – 7 जुलाई 2021 –विशेष आमंत्रित सदस्य, सामान्य प्रयोजन समिति, लोकसभा
-20 जून 2019 – 7 जुलाई 2021-विशेष आमंत्रित सदस्य, कार्य सलाहकार समिति
-30 मई 2019-7 जुलाई 2021- 0 मई 2019 से आगे
केंद्रीय राज्य मंत्री, भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय
केंद्रीय राज्य मंत्री, संसदीय कार्य मंत्रालय
-मई 2019- 17वीं लोकसभा के लिए पुनः निर्वाचित (तीसरा कार्यकाल)
-3 सितंबर 2017 – 25 मई 2019 –केंद्रीय राज्य मंत्री, संसदीय कार्य मंत्रालय; और जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय
-5 जुलाई 2016 – 3 सितंबर 2017 –केंद्रीय राज्य मंत्री, वित्त मंत्रालय; और कॉर्पोरेट मामलों का मंत्रालय
-3 जुलाई 2015 –सदस्य, उप-समिति-III, अनुमान समिति
-1 मई 2015 – 5 जुलाई 2016-सदस्य, प्राक्कलन समिति
सदस्य, राष्ट्रीय खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड
सदस्य, एसएसए की गवर्निंग काउंसिल
-29 जनवरी 2015 – 5 जुलाई 2016 –सदस्य, सामान्य प्रयोजन समिति
-11 दिसंबर 2014 – 5 जुलाई 2016- सदस्य, लाभ के पदों पर संयुक्त समिति
-28 नवंबर 2014 – 5 जुलाई 2016-अध्यक्ष, सदन समिति, कार्यकारी सदस्य, भारतीय संसदीय समूह,
सदस्य, सलाहकार समिति, विदेश मंत्रालय और प्रवासी भारतीय मामले
-15 सितम्बर 2014 – 5 जुलाई 2016 – सदस्य, नैतिकता समिति
-1 सितंबर 2014 – 5 जुलाई 2016 –सदस्य, रेलवे संबंधी स्थायी समिति
-13 जून 2014 – 5 जुलाई 2016- सदस्य, व्यवसाय सलाहकार समिति
-12 जुलाई 2014 –मुख्य सचेतक, लोकसभा, (भाजपा)
-मई, 2014 –16वीं लोकसभा के लिए पुनः निर्वाचित (दूसरा कार्यकाल)
-21 अप्रैल 2013 –सदस्य, सदन की बैठक से सदस्य की अनुपस्थिति पर समिति
–01 मई 2012 –सदस्य, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के कल्याण संबंधी समिति
-01 दिसम्बर 2011 –सदस्य, क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (जेडआरयूसीसी)
-2011 से आगे- संयोजक, अणुव्रत संसदीय मंच
-31 अगस्त 2011-सदस्य, कार्मिक, लोक शिकायत, कानून और न्याय संबंधी स्थायी समिति
-21 जून 2010 – 31 अगस्त 2011 –सदस्य, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण और वन संबंधी स्थायी समिति
-2010-उपाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी (बी.जे.पी.) राजस्थान
-2010 से आगे-सदस्य, राष्ट्रीय कार्यकारिणी, बी.जे.पी.
-31 अगस्त 2009 – 20 जून 2010 –सदस्य, रक्षा संबंधी स्थायी समिति
सदस्य, राष्ट्रीय कोर कमेटी, अनुसूचित जाति मोर्चा बी.जे.पी.
-2009- सदस्य, सलाहकार समिति, विदेश मामले
-2009-15वीं लोकसभा के लिए चुने गए
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Crime: राजधानी जयपुर के हसनपुरा ए महरो मोहल्ले से एक…
Benefits Of Cold Showers: ठंडा पानी पीना सेहत के लिए जितना हानिकारक बताया जताया है…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Update: पिछले दस दिनों से सीकर जिले के फतेहपुर…
India News (इंडिया न्यूज), MP Politics: मध्य प्रदेश विधानसभा में बुधवार को 22,460 करोड़ रुपये…
Death of S.A. Basha: एस ए बाशा की मौत के बाद, उनके अंतिम संस्कार में…
India News (इंडिया न्यूज), MP Weather: मध्य प्रदेश में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला…