Lalu Prasad Yadav: विपक्षी दलों के संयुक्त गठबंधन भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (Indian National Developmental Inclusive Alliance) की मुंबई में मीटिंग होनी है। ऐसे में इससे पहले आज पटना में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख (RJD chief) लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि मुंबई में नरेंद्र मोदी के नटी (गला) पर चढ़ने जा रहे हैं। नरेंद्र मोदी का नटी पकड़े हुए हैं हमे, हटाना है।
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा, “इंडिया (INDIA) गठबंधन की तीसरी बैठक मुंबई में हो रही है, हम वहां जा रहे हैं। बिहार ने देश की जनता को दिशा दिखाने का काम किया है। जनता हमारे गठबंधन के साथ खड़ी है।” गौरतलब है लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के मध्यनजर विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया (INDIA) का मुंबई में मीटिंग होना है। विपक्षी दलों के संयुक्त गठबंधन के लोगो (Logo) का अनावरण भी 31 अगस्त को किया जाएगा।
बता इसकी पहली बैठक जून में पटना में हुई थी, जबकि जुलाई में बेंगलुरु में हुई दूसरी बैठक में इसके नाम को अंतिम रूप दिया गया। 2024 के संसदीय चुनावों में आईएनडीआईए (INDIA)का गठन बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) गठबंधन से मुकाबला करने के लिए किया गया गया है।
ये भी पढ़ें –
इस हमले ने मेट्रो सुरक्षा को लेकर चिंताओं को फिर से जगा दिया है। गवर्नर…
Kidney Problem Symptoms: किडनी हमारे शरीर का फिल्टर है। अगर हमारी किडनियां काम करना बंद…
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…