India News (इंडिया न्यूज़), Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं की लिस्ट में नंबर एक पर हैं। कंसल्टेंसी फर्म ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ के एक सर्वे के मुताबिक पीएम मोदी को 76 फीसदी अप्रूवल रेटिंग मिली है। यह कंपनी अमेरिका में स्थित है। वहीं दूसरे नंबर पर मैक्सिकन राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर का नाम शामिल है। जिन्हें 66 फीसदी रेटिंग मिली है। वहीं तीसरे नंबर पर स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट का नाम है। जिन्हें 58 फीसदी रेटिंग मिली है।
- पीएम मोदी को 76 फीसदी अप्रूवल रेटिंग
- छंटे नंबर पर इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी
लिस्ट में किसका नाम शामिल
इनके अलावा चौथे नंबर पर 49 फीसदी रेटिंग के साथ ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा मौजूद हैं। इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर आस्ट्रेलिया के पीएम एंथोनी अल्बानीज़ का नाम है। छंटे नंबर पर भारत में सुर्खियां बटोर रही इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी मौजूद हैं। बता दें कि इस लिस्ट में पीएम मोदी कई सालों से टॉप पर बने हैं। यह डेटा 22 वैश्विक नेताओं के सर्वे पर आधारित है। जिसे 6 सितंबर से 12 सितंबर 2023 तक एकत्रित किए गए हैं। इसके अलावा इस लिस्ट में पीएम Narendra Modi को सबसे कम अस्वीकृति रेटिंग मिली है। जो कि केवल 18% है।
Also Read:
- Alia Bhatt ने ‘डियर जिंदगी’ की शूटिंग के दौरान Shah Rukh Khan संग बिताए पलों को किया याद, अबराम और सुहाना के भी शेयर…
- Mahua Moitra Expelled: संसद सदस्यता रद्द होने पर भड़की महुआ मोइत्रा, बीजेपी को दीं ये चेतावनी