इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, National News: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा तीन दिन तक पूछताछ को लेकर पार्टी कार्यकर्ता व नेताओं का गुस्सा अभी कम नहीं हुआ है। आज कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इसके विरोध में देशभर में राजभवनों का घेराव करने का ऐलान किया है। गौरतलब है कि नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राहुल से ईडी ने सोमवार से बुधवार तक पूछताछ की है।
पार्टी कार्यालय में जबरन घुसने व मारपीट करने का आरोप
कंग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कल प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि कल दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में दिल्ली पुलिस के जवान जबरन घुसे और नेताओं के साथ धक्कामुक्की की। इसके साथ ही उन्होंने वर्करों व नेताओं के साथ मारपीट भी की। हालांकि पुलिस ने इस तरह के आरोपों का खंडन किया है।
कार्रवाई के खिलाफ राज्यपाल और उपराज्यपालों के आवासों के बाहर होगा प्रदर्शन
कांग्रेस कार्यकर्ता व नेताओं ने पार्टी मुख्यालय में घुसकर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई के विरोध में आज सभी राज्यों में राज्यपाल और उपराज्यपालों के आवासों का घेराव करने की चेतावनी दी है। कल यानी शुक्रवार को पार्टी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन करेगी। पार्टी ने आरोपी पुलिस अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज कर उन्हें निलंबित करने की मांग की है।
सचिन पायलट सहित कई नेता हिरासत में लिए गए थे
कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नेताओं का आरोप है कि पुलिस सुबह से ही पार्टी हेडक्वार्टर पहुंचने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं को अंदर जाने से रोक रही थी। बावजूद इसके सैकड़ों कार्यकर्ता अंदर धरने पर बैठ गए। कुछ बड़े नेताओं व सांसदों को उनके घरों से ही नहीं निकलने दिया गया। इसके बाद कई को पुलिस हिरासत में लेकर विभिन्न थानों में ले जाया गया। सचिन पायलट को भी पुलिस ने हिरासत में लिया। वे समर्थकों के साथ कांग्रेस मुख्यालय के अंदर जाना चाह रहे थे।