देश

National Pollution Control Day 2023: आज है राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस, जानें क्यों है खास

India News(इंडिया न्यूज),National Pollution Control Day 2023: आज के दौर में तीव्रता से बढ़ रहा हमारा समाज बदलाव के उस ऊंचाई तक आ गया है कि, अब हम भूल चुकें है कि, हम अपनी तीव्रता के आगे पर्यावरण को नजरंदाज करते आ रहे है। जिसके चलते हमें लगातार रूप से प्रकृति का प्रकोप भी देखने को मिलता है। जिसके बाद आज यानी 2 दिसंबर के दिन हम हर साल प्रदूषण नियत्रंण दिवस के तौर पर मनाते है।

क्या है इतिहास

जानकारी के लिए बता दें कि, आज से ठीक 39 साल पहले यानी वर्ष 1984 में आज के दिन ही एक भयावह मंजर भोपाल गैस ट्रेजेडी के रूप में देखने को मिला था। जिसमें नजाने कितनें लोगों की जान चली गई थी और तो और उस गैस ट्रेजडी का प्रकोप कई सालों तक देखने को मिलता रहा है। इसी भयावह त्रासदी को याद करते हुए और प्रदूषण की रोकथाम पर जोर देने के लिए हम 1984 के बाद हर साल 2 दिसंबर के दिन राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस (National Pollution Control Day 2023) के रूप में मनाते है।

जानें क्या है मकसद?

वहीं बात अगर इस दिन को मनाने के मकसद की करें तो जहरीली हवा से और लोगों को जान ना गंवानी पड़े इस चलते यह दिन वायु प्रदूषण को रोकने के लिए जागरूकता फैलाने के लिए एक कदम बढ़ाने का प्रयास है। चलिए आज आपको कुछ खास उपाय बतातें है कि, कैसे हम अपने चारों ओर प्रदूषण को कम कैसें करें।

पौधे लगाएं

National Pollution Control Day 2023

अपने आस पासे प्रदूषण को फैलने से रोकने और पर्यावरण को साफ रखने के लिए आप अपनी बाल्कनी में या घर के आंगन में जितने ज्यादा हो उतने पौधे लगा सकते हैं। इससे ना सिर्फ आप जहरीली हवा को साफ करने में योगदान देंगे बल्कि साफ हवा उत्पन्न भी होगी।

बिजली के दुरुपयोग से बचें

National Pollution Control Day 2023

आजे के दौर में हमारे लिए बिजली हमारी मूलभूत जरूरत बन चुकी है। लेकिन हमारे घर तक पहुंच रही बिजली जिन ईंधनों से निकलकर आती है वे वायू प्रदूषण में पूरा योगदान देते हैं। इसलिए बिजली का दुरुपयोग करने के बचें। जब बिजली की जरूरत ना हो तो उसका इस्तेमाल ना करें। लाइट, पंखे, एसी या कूलर जरूरत पड़ने पर ही चलाएं।

धूआं कम करना

National Pollution Control Day 2023

धुम्रपान, कोयला जलाना, पटाखे जलाना या फिर लकड़ी जलाने से आप वायू प्रदूषण को बढ़ाने का काम करते हैं। दीवाली के बाद खासकर धूआं सिर पर मंडराने लगता है. यह छोटे-छोटे काम ही बड़ी समस्या का कारण बनते हैं। इनसे परहेज करें और अपने वातावरण को स्वच्छ रखने का प्रयास करें।

ये भी पढ़े

 

Shubham Pathak

शुभम पाठक लगभग दो वर्ष से पत्रिकारिता जगत में है। वर्तमान में इंडिया न्यूज नेशनल डेस्क पर कार्यरत है। वहीं इससे पूर्व में STV Haryana, TV100, NEWS India Express और Globegust में काम कर चुके हैं। संपर्क का स्रोत:- sirshubham84@gmail.com

Recent Posts

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

3 hours ago

‘ये मुगलों का दौर नहीं…’, संभल जामा मस्जिद सर्वे पर ये क्या बोल गए BJP प्रवक्ता? सुनकर तिलमिला उठे मुस्लिम

Sambhal Jama Masjid Survey Controversy: संभल जामा मस्जिद सर्वे विवाद पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी…

4 hours ago