India News(इंडिया न्यूज),National Pollution Control Day 2023: आज के दौर में तीव्रता से बढ़ रहा हमारा समाज बदलाव के उस ऊंचाई तक आ गया है कि, अब हम भूल चुकें है कि, हम अपनी तीव्रता के आगे पर्यावरण को नजरंदाज करते आ रहे है। जिसके चलते हमें लगातार रूप से प्रकृति का प्रकोप भी देखने को मिलता है। जिसके बाद आज यानी 2 दिसंबर के दिन हम हर साल प्रदूषण नियत्रंण दिवस के तौर पर मनाते है।
जानकारी के लिए बता दें कि, आज से ठीक 39 साल पहले यानी वर्ष 1984 में आज के दिन ही एक भयावह मंजर भोपाल गैस ट्रेजेडी के रूप में देखने को मिला था। जिसमें नजाने कितनें लोगों की जान चली गई थी और तो और उस गैस ट्रेजडी का प्रकोप कई सालों तक देखने को मिलता रहा है। इसी भयावह त्रासदी को याद करते हुए और प्रदूषण की रोकथाम पर जोर देने के लिए हम 1984 के बाद हर साल 2 दिसंबर के दिन राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस (National Pollution Control Day 2023) के रूप में मनाते है।
वहीं बात अगर इस दिन को मनाने के मकसद की करें तो जहरीली हवा से और लोगों को जान ना गंवानी पड़े इस चलते यह दिन वायु प्रदूषण को रोकने के लिए जागरूकता फैलाने के लिए एक कदम बढ़ाने का प्रयास है। चलिए आज आपको कुछ खास उपाय बतातें है कि, कैसे हम अपने चारों ओर प्रदूषण को कम कैसें करें।
अपने आस पासे प्रदूषण को फैलने से रोकने और पर्यावरण को साफ रखने के लिए आप अपनी बाल्कनी में या घर के आंगन में जितने ज्यादा हो उतने पौधे लगा सकते हैं। इससे ना सिर्फ आप जहरीली हवा को साफ करने में योगदान देंगे बल्कि साफ हवा उत्पन्न भी होगी।
आजे के दौर में हमारे लिए बिजली हमारी मूलभूत जरूरत बन चुकी है। लेकिन हमारे घर तक पहुंच रही बिजली जिन ईंधनों से निकलकर आती है वे वायू प्रदूषण में पूरा योगदान देते हैं। इसलिए बिजली का दुरुपयोग करने के बचें। जब बिजली की जरूरत ना हो तो उसका इस्तेमाल ना करें। लाइट, पंखे, एसी या कूलर जरूरत पड़ने पर ही चलाएं।
धुम्रपान, कोयला जलाना, पटाखे जलाना या फिर लकड़ी जलाने से आप वायू प्रदूषण को बढ़ाने का काम करते हैं। दीवाली के बाद खासकर धूआं सिर पर मंडराने लगता है. यह छोटे-छोटे काम ही बड़ी समस्या का कारण बनते हैं। इनसे परहेज करें और अपने वातावरण को स्वच्छ रखने का प्रयास करें।
ये भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Hindaun Fight: राजस्थान के हिण्डौन सिटी के शाहगंज इलाके में आपसी…
इवांका अमेरिकी फैशन इंडस्ट्री में बड़ा नाम हैं, जिन्होंने बाकायदा एक ब्रांड बनाकर उसे चलाया।…
India News (इंडिया न्यूज़),Bundelkhand News: योगी सरकार ने बुंदेलखंड के कायाकल्प की एक और पहल…
India News (इंडिया न्यूज), Mukhyamantri Ladli Laxmi Yojna: नए साल 2025 के शुभ अवसर पर…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Crime News: दिल्ली के रोहिणी से एक हैरान करने वाली…
Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति का त्योहार उस दिन मनाया जाता है जब ग्रहों के…