Rail Roko Movement
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में किसानों पर गाड़ी चलाने के मामले में आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने देशव्यापी रेल रोको आंदोलन शुरू कर दिया। लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत के मामले में न्याय और केंद्रीय राज्यमंत्री को बर्खास्त करने सहित दूसरी मांगों के समर्थन में किसानों ने आज रेल रोको कार्यक्रम की घोषणा की है।
यूनियन ने सुबह 10 से शाम चार बजे के बीच छह घंटे के लिए रेल यातायात बाधित करने का फैसला लिया है। मोर्चा ने स्पष्ट किया है कि इस दौरान रेल संपत्ति को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा और विरोध पूरी तरह शांतिपूर्ण बनाए रखने की सभी संगठनों से अपील की है।
किसानों के आंदोलन को देखते हुए भारतीय रेलवे के साथ ही पुलिस-प्रशासन ने अपनी तरफ से पूरी तैयारी की हुई है। वहीं किसानों ने हरियाणा के बहादुरगढ़ में ट्रैक पर बैठे हैं। इसके अलावा अमृतसर में भी किसानों ने ट्रैक पर कब्जा कर लिया है। लखीमपुर खीरी में अपनी जान गंवाने वाले किसानों की अस्थियों के साथ उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब सहित अन्य राज्यों में कलश यात्राएं निकाली जाएंगी। एसकेएम ने विरोध के तहत देश भर के टोल प्लाजा, कॉरपोरेट मॉल और पेट्रोल स्टेशनों पर और भाजपा नेताओं के आवास के बाहर पक्के मोर्चे बनाए गए हैं।
Read Also : Big Accident in Pune 3 की मौत; कार के टुकड़े कर शव निकाले
Connect With Us : Twitter Facebook