इंडिया न्यूज, मुम्बई:
(Nattu Kaka) मशहूर टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में नट्टू काका का किरदार निभाने वाले घनश्याम नायक की मौत हो गई। शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने उनकी मौत की पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा- “हमारे प्यारे नट्टू काका हमारे साथ नहीं रहे। परम कृपालु परमेश्वर उन्हें अपने चरणो में स्थान दे और परम शांति दे। उनके परिवार को ये दु:ख सहन करने की शक्ति दे। नट्टू काका हम आपको नहीं भूल सकते।”
वह 77 साल के थे और उन्हें गले में कैंसर था। पिछले साल उनका इसी सिलसिले में आॅपरेशन भी हुआ था लेकिन वो कैंसर से उबर नहीं पाए। वो मुम्बई के मालाड इलाके में रहते थे। घनश्याम के बेटे विकास ने बताया था कि पिछले साल घनश्याम नायक के गले का आॅपरेशन हुआ था जिसमे 8 गांठें निकली थीं। लगातार ट्रीटमेंट के बाद उनकी तबियत में काफी सुधार आ गया था।
Connect With Us:- Twitter Facebook