इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:

Natwar Lal Caught दिल्ली पुलिस (delhi police special cell) के आईएफएसओ (fso delhi police) और स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। स्पेशल सेल ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश (online exam solving module) किया है जो न सिर्फ युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करता था। बल्कि चंगुल में फंसे युवकों से लाखों रुपए भी ऐंठता था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने एक ऐसे ही गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो जीमैट की ऑनलाइन परीक्षा को सॉल्व करता था। पेपर सॉल्विंग मॉड्यूल के 6 सदस्यों को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है। Delhi news, online exam solving module, delhi police special cell, ifso delhi police, delhi police,

एक आरोपी हरियाणा तो एक रूसी हैकर भी गैंग में शामिल Natwar Lal Caught

Natwar Lal Caught आईएफएसओ (fso delhi police) के डीसीपी मल्होत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि (delhi police special cell) यह गिरोह जीमैट के ऑनलाइन पेपरों (online exam solving module) को सॉल्व कर लोगों से पैसे ठगता था। इन शातिरों की काफी दिनों से खुफिया एजेंसियां तलाश कर रही थी। वहीं गिरफ्तार किए गए लोगों में एक शातिर आरोपी पर हरियाणा का रहने वाला है इस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था वहीं यह व्यक्ति सीबीआई की वांटेड लिस्ट में भी शामिल है।

शत-प्रतिशत अंक दिलवाता था गिरोह Natwar Lal Caught

Natwar Lal Caught (fso delhi police)डीसीपी मल्होत्रा  के मुताबिक इस ने तकनीक का इस्तेमाल करते हुए गैर कानूनी तरीके से (online exam solving module) जीमैट की परीक्षा में लोगों को 800 में से 780 अंक तक दिलाए हैं। पुलिस (delhi police special cell) अधिकारी ने यह भी बताया कि यह गैंग विभिन्न परीक्षा वेबसाइट्स तक पहुंचने के लिए रूसी हैकरों की सहायता लेता था। अब इनसे पूछताछ कर पता लगाया जाएगा कि इस खेल में और कौन-2 लोग इनके साथ भागीदार हैं।

(Natwar Lal Caught)

Read More :PM’s Security Lapse प्रदर्शनकारियों ने फिरोजपुर पुल पर रोका पीएम का काफिला

Connect With Us : Twitter Facebook