इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
गत दिनों नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकारों द्वारा दी गई विवादित टिप्पणियों के चलते प्रदेश में राजनीतिक पारा उफान पर है। अपनी टिप्पणी के चलते मालविंदर सिंह माली और डॉ. प्यारे लाल गर्ग अपनी पार्टी व विपक्षी पार्टियों के निशाने पर आ गए हैं। उधर तुरंत एक्शन लेते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने दोनों सहालकारों को अपने पटियाला स्थित आवास पर तलब किया है। ज्ञात रहे कि दोनों सलाहकारों ने पाकिस्तान व कश्मीर पर टिप्पणी की थी, जिसके बाद इंटरनेट मीडिया पर उनकी खूब किरकिरी हुई। माली द्वारा अपने फेसबुक पेज पर पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की विवादित पोस्ट लगाई। जिसपर खुद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी कड़ा संज्ञान लिया। माली की हरकत पर आपत्ति जताते हुए सीएम ने कहा कि माली की ऐसी टिप्पणियां देश व राज्य की सुरक्षा व कानून के लिए खतरा पैदा कर सकती हैं। उन्होंने सिद्धू को भी यह सलाह दी कि वे अपने सहालकारों को स्वंय(नवजोत सिद्धू) को सलाह देने तक ही सीमित करें। इसके साथ ही भाजपा नेता तरुण चुघ ने भी माली की पोस्ट पर बयान देते हुए इसे कांग्रेस की मानसिकता कहा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने शुरू से ही पंजाब व पंजाबियत का नुकसान किया है। इसके बाद तुरंत एक्शन लेते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने दोनों सलाहकारों को तलब किया है। माली व गर्ग को सिद्धू ने हाल ही में अपना सलाहकार नियुक्त किया है। कैप्टन ने माली और गर्ग के आश्चर्य भरे बयानों पर हैरानी जाहिर करते हुए कहा कि यह बयान पाकिस्तान और कश्मीर संबंधी भारत और कांग्रेस पार्टी की नीति के बिल्कुल उलट हैं।
India News (इंडिया न्यूज), Flagship Scheme Announced: पहली, स्कीम में एंट्री के लिए 23 अक्टूबर…
Actress Transformation: बॉलीवुड में एक समय था जब अभिनेत्री ईशा शरवानी अपनी खूबसूरती और अभिनय के…
India News (इंडिया न्यूज), kota Night Shelters: राजस्थान में लगातार तापमान बढ़ता ही जा रहा…
Sam Konstas vs Jasprit Bumrah: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट…
India News (इंडिया न्यूज),GST Return Last Date: जो व्यापारी जीएसटी के दायरे में आते हैं,…
India News (इंडिया न्यूज), Kotputli Borewell Rescue: राजस्थान के कोटपूतली के किरतपुरा गांव में बोरवेल…