Navjot Singh Sidhu: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने घर की छत पर एक संदिग्ध व्यक्ति के दिखाई देने का दावा किया है। सिद्धू ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि उनके पटियाला वाले घर की छत पर एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। उस वक्त वह घर पर ही मौजूद थे।
नवजोत सिद्धू ने ट्वीट कर लिखा, “आज मेरे घर की छत पर ग्रे कंबल में लिपटे एक अज्ञात संदिग्ध व्यक्ति को लगभग 7:00 बजे देखा गया। जैसे ही मेरे नौकर ने अलार्म बजाया और मदद के लिए पुकारा, वह तुरंत भाग गया। पंजाब पुलिस के डीजीपी से बात की है और एसएसपी पटियाला को भी सूचित कर दिया गया है। यह सुरक्षा चूक मुझे पंजाब के लिए आवाज उठाने से नहीं रोक पाएगी।”
बता दें कि 1988 के रोड रेज मामले में सजा काटने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू बीते 1 अप्रैल को पटियाला जेल से रिहा हुए हैं। इसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने केंद्र की बीजेपी सरकार और राज्य की आप सरकार पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने कहा, “पंजाब को कमजोर करके कोई भी सरकार मजबूत नहीं हो सकती। इस देश में जब भी तानाशाही आई है तो क्रांति भी आई है। इस बार उस क्रांति का नाम है राहुल गांधी। ये सरकार को हिला देंगे।”
नवजोत सिंह सिद्धू ने जेल से बाहर आने के बाद पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के परिवार से भी मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “सरकार कोई भी हो सरकार की पहली जिम्मेदारी है कि लोगों की जान की रक्षा करना. मैं पूछना चाहता हूं कि यहां की सरकार अपराध से रक्षा करती है या अपराध करती है?” बता दें कि पिछले साल मई में मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
Also Read: TMC नेता अभिषेक बनर्जी को शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में बड़ी राहत, 24 फरवरी को सुनवाई करेगा SC
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Masjid Update: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में स्थित जामा…
IND vs AUS 1st Test: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शर्मनाक बल्लेबाजी की है।…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election Campaign Launch: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
Rahul Gandhi: जब राहुल गांधी से प्रेस वार्ता के दौरान हरियाणा हार को लेकर सवाल…
India News (इंडिया न्यूज), MP Sudama Prasad: बिहार के आरा से CPI (ML) सांसद सुदामा…
Mulayam Singh Birth Anniversary: पहलवानी में माहिर मुलायम सिंह यादव बहुत रणनीति के साथ राजनीति…