पटियाला पंजाब। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू(Navjot Singh Sidhu) 26 जनवरी को पंजाब स्थित पटियाला सेंट्रल जेल से रिहा हो सकते हैं। यह जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है। सिद्धू को मई 2022 में लगभग तीन दशक पुराने मामने में पटियाला हाईकोर्ट ने दोषी करार देते हुए 1 साल की सजा सुनाई। सिद्धू पिछले साल के मई माह से पटियाला सेंट्रल जेल में बंद हैं। पिछले दिनों राहुल गांधी के द्वारा सिद्धू को भारत जोड़ो यात्रा के समापन रैली में आमंत्रित किया गया है। जिसके बाद से यह तय मानी जा रही है कि सिद्धू 26 जनवरी को जेल से रिहा हो सकते हैं।
30 जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा का समापन रैली श्रीनगर के शेर- ए-कश्मीर स्टेडियम में आयोजित की जा रही है। इस मेगा रैली में देश भर के कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है। वहीं रैली से पूर्व कांग्रेस की ओर से जम्मू के 20 से ज्यादा पार्टियों को रैली में आमंत्रित किया गया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू इस रैली में शामिल होकर राहुल गांधी से मुलाकात कर सकते हैं।
बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू का इसी साल मई माह में सजा की अवधि पूरी हो जाएगी। जिसके बाद सिद्धू को दोबारा से पंजाब में कांग्रेस पार्टी की बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। ज्ञात हो कि पिछले पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की विफलता के बाद प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे नवजोत सिंह सिद्धू ने इस्तीफा दे दिया। परिणाम के फलस्वरूप पंजाब कांग्रेस दो धड़ो में बटी दिखी। पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह के पार्टी छोड़ने के बाद कांग्रेस पार्टी को अब भी पंजाब में बड़े चेहरे की तलाश है। जिसकी कमी नवरोत सिंह सिद्धू पूरा कर सकते हैं।
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में शीतलहर और घने कोहरे के…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Weather: प्रदेशभर में कड़ाके की सर्दी का कहर जारी है। जहां…
Mahabharat Kichaka Story: महाभारत की कहानी कोई साधारण कहानी नहीं है। इस दौरान पांडवों को…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather Update: बिहार में पिछले लगभग 15 दिनों से मौसम…
पंजाब के गुरदासपुर जिले में एक पुलिस चौकी पर कथित रूप से हमला करने के…
इस हमले ने मेट्रो सुरक्षा को लेकर चिंताओं को फिर से जगा दिया है। गवर्नर…