Navjot Singh Sidhu Meets Rahul Gandhi And Priyanka Gandhi: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने आज गुरुवार, 6 अप्रैल को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ मुलाकात की है। इस मुलाकात की एक तस्वीर शेयर करते हुए सिद्धू ने पंजाब और कांग्रेस नेताओं के प्रति किये अपने संकल्प को दोहराया है। बीते दिनों जेल से रिहा हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि एक इंच भी वह पीछे नहीं हटेंगे।

सिद्धू ने ट्वीट कर कही ये बात

नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने ट्वीट कर कहा, ”आज नई दिल्ली में अपने मेंटर और दोस्त राहुल जी, दार्शनिक-मार्गदर्शक प्रियंका जी से मुलाकात की। आप मुझे जेल में डाल सकते हैं, मुझे डरा सकते हैं। मेरे सभी वित्तीय खातों को ब्लॉक कर सकते हैं, लेकिन पंजाब और मेरे नेताओं के प्रति मेरी प्रतिबद्धता न तो झुकेगी और न ही एक इंच पीछे हटेगी।”

1 अप्रैल को रिहा हुए नवजोत सिंह सिद्धू

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू शनिवार, 1 अप्रैल को पटियाला जेल से रिहा हुए हैं। 10 महीने बाद सिद्धू जेल से बाहर आ गए हैं।20 मई 2022 से वह पटियाला जेल में बंद थे। 1988 के रोड रेज मामले में 10 महीने की सजा काटने के बाद वह जेल से निकले हैं। पिछले साल 19 मई को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 1 साल की सजा सुनाई थी।

Also Read: गर्मी के मौसम में आम आदमी होगा बेहाल, सताएगी दूध-डेयरी प्रोडक्ट्स की महंगाई, RBI गवर्नर- ‘दूध के दामों में रहेगी तेजी’