Navjot Singh Sidhu To Meet Moosewala Parents: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने आज सोमवार, 3 अप्रैल को दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता से मुलाकात की है। मूसेवाला के माता-पिता से मिलने के लिए सिद्धू पंजाब के मानसा जिले में स्थित उनके आवास पर पहुंचे। उनके साथ पार्टी के कुछ नेता भी मौजूद रहे। मूसेवाला के परिवार से मिलने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने इसके लिए पंजाब सरकार को जिम्मेदार ठहराया।
पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए सवाल किया, “उसकी सुरक्षा घटाकर सूची सावर्जनिक क्यों की गई।” पंजाब में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू ने रहा, “क्या सरकार अपराध की रक्षा या अपराध करने वाली हैं।”
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला को कांग्रेस पार्टी में शामिल करने वाले नवजोत सिंह सिद्धू और राजा वड़िंग ही थे। कांग्रेस नेता सिद्धू के कहने पर ही मूसेवाला को हाईकमान ने टिकट दिया था। नवजोत सिंह सिद्धू ने ही सिद्धू मूसेवाला को राहुल गांधी से मिलाया था। मूसेवाला की हत्या के दौरान जेल में होने की वजह से वह उनके परिवार वालों से नहीं मिल सके थे। मगर उनके ट्विटर अकाउंट पर शोक व्यक्त किया गया था।
वहीं सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने बीते दिन रविवार को कहा कि जालंधर उपचुनाव के दौरान वह सरकार के खिलाफ प्रचार करेंगे। बताते चलें कि क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू 1988 के एक ‘रोडरेज’ मामले में करीब 10 महीने की सजा काटने के बाद शनिवार को पटियाला केंद्रीय कारागार से बाहर आए थे।
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू शनिवार, 1 अप्रैल को पटियाला जेल से रिहा हुए हैं। 10 महीने बाद सिद्धू जेल से बाहर आ गए हैं। 1988 के रोड रेज मामले में 10 महीने की सजा काटने के बाद वह जेल से निकले हैं। पिछले साल 19 मई को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 1 साल की सजा सुनाई थी।
Also Read: 13 अप्रैल तक बढ़ी राहुल गांधी की जमानत, तीन मई को सजा पर कोर्ट करेगा सुनवाई
India News (इंडिया न्यूज़) MP News: मध्य प्रदेश में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। …
Extradition of Sheikh Hasina: बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस की नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार पूर्व प्रधानमंत्री…
Diabetes in India: अध्ययन के मुताबिक, 2022 में दुनिया में करीब 828 मिलियन वयस्क (18…
जब Ranveer Singh काम पर चले जाते हैं तो क्या करती हैं Deepika Padukone? एक्ट्रेस…
India News Delhi(इंडिया न्यूज़), GRAP 3 in Delhi-NCR: दिल्ली में वायु प्रदुषण खतरनाक स्तर पर…
Patna Police: बिहार की राजधानी पटना में मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस पर कुछ…