26 सितंबर से शारदीय नवरात्रि शुरू हो रहे है, नवरात्रि पर कई लोग 9 दिनों का व्रत रखते है इस दौरान आपको पूरे नौ दिनों तक आपको अपनी डाइट का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है, ताकि आपको कमजोरी ना हो, आइए जानते हैं नवरात्रि में क्या खाना चाहिए?

नवरात्रि में क्या खाएं

ड्राई फ्रूट्स खाना जरूरी

शरीर को एनर्जेटिक बनाए रखने के लिए ड्राई फ्रूट्स का सेवन करें, ड्राई फ्रूट्स के सेवन से आपको कमजोरी फील नहीं होती और इस दौरान आप अपने आहार में  काजू, किशमिश, पिस्ता और बादाम जैसे ड्राई फ्रूट्स को शेक या दूध में मिक्स करके इनका सेवन कर सकते है।

फलों का सेवन जरूर करें

व्रत के दौरान लगभग सभी तरह के फलों का सेवन कर सकते है, आप खुद को एनर्जेटिक रखना चाहते हैं तो इस दौरान सेब, केला, संतरा जैसे फलों का सेवन जरूर करें। इसके साथ ही शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए सम्पूर्ण रूप से पानी पिएं। शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए आप गाजर, खीरा जैसी चीजों का भी सेवन कर सकते हैं।

सही आटे का करे चुनाव

व्रत के दौरान गेहूं का सेवन वर्जित होता है, अगर आपको कुछ हेल्दी खाना है तो इस दौरान सिंघाड़ा और राजगीरा के आटे का सेवन करें, यह आपको भरपूर रूप से एनर्जी देता है। इसके अलावा कुट्टू का आटा भी आहार में शामिल किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- PFI News: पीएफआई के विरोध प्रदर्शन में लगे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे, वीडियो पर खूब हंगामा