Navratri: सोमवार से शारदीय नवरात्र शुरु हो रहे हैं। नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। नौ दिन तक मंदिरों और घरों में माता रानी की पूजा अर्चना की जाती है। नौ दिनों तक मां को फल और फूल चढाएं जाते हैं। नौ दिन तक मां दुर्गा के सामने देसी घी की जोत जलाई जाती है। नवरात्रि आते ही बाजारों में भीड़ लग जाती है। एक-दो दिन पहले से ही श्रद्धालु माता की चुनरी, नारियल, रोली, घी आदि सामान लेने लगते हैं। लेकिन नवरात्रि आते ही साथ में मंहगाई भी आ जाती है। लोगों को इस मंहगाई के चलते नवरात्रि में व्रत रखना भी काफी मंहगा पड़ने वाला है।

जानें किस चीज के बढ़े कितने दाम

आपको बता दें कि नवरात्रि के आते ही फल, मेवा, घी सब कुछ मंहगा हो गया है। हर चीज के दाम आसमान छू रहे हैं। बढ़ती कीमतों के कारण फलाहार लोगों की पहुंच से दूर होते जा रहे हैं। 10 दिन पहले जहां मखाना 500 रुपये था वो अब 600 रुपये हो गया है। मंगूफली के दाने 10 दिन पहले 90 रुपये किलो थे अब 20 रुपये बढ़कर 110 रुपये हो गए हैं। इसके अलावा किशमिश 280 रुपये से बढ़कर 300 और छुहाड़े 180 रुपये से बढ़कर 200 रुपये हो गए हैं।

आसमान छू रहे देसी घी के दाम

बता दें कि व्रत में खाया जाने वाला सिंघाड़े का आटा 170 रुपये से बढ़कर 200 रुपये किलो हो गया है। वहीं कुट्टू का आटा भी 170 से बढ़कर 200 रुपये पर पहुंच गया है। इसके अलावा देसी घी की कीमत आसमान छू रहे हैं। 15 किलो देसी घी पहले 7800 में मिल रहा था वो अब 8800 रुपये में मिल रहा है। इसके अलावा काजू के दाम भी 100 रुपये बढ़ गए हैं। जो काजू पहले 900 रुपये किलो मिल रहा था। वो अब 1000 रुपये किलो मिल रहा है।

Also Read: Maharashtra: ठाणे से सामने आया पेट्रोल पंप का अजीब मामला, स्कूटी में भरा 55,000 का पेट्रोल          

Also Read: Pitru Amavasya 2022: आज सर्व पितृ अमावस्या पर ऐसे करें तर्पण, जानें इस दिन श्राद्ध का महत्व