इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।

Navy’s Success  भारतीय नौसेना को आज बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जलसेना ने आज सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइल(supersonic brahmos missile)का परिक्षण किया और इसमें नौसेना की मिसाइल ने सटीक निशाना लगा दिया।  जलसेना के सूत्रों के हवाले से पता चल रहा है कि यह हथियार समुद्र से समुद्र में मार करने वाला अत्याधुनिक वर्सन है। इसके बाद अब इस मिसाइल को नौसेना में शामिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

नौसेना ने किया सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण

पश्चिम तट पर किया गया परिक्षण Navy’s Success

Navy’s Success  भारतीय नौसेना (Indian Navy)ने आज पश्चिम तट से आईएनएस विशाखापटनम से इसे दागा है। मिसाइल ने अचूक निशाना भेदते हुए अपनी काबलियत साबित कर दी है। वहीं सैन्य अधिकारियों समेत देश के प्रधानमंत्री ने भी इस सफलता पर वैज्ञानिकों की मेहनत को सराहा है। दूसरी ओर नौसेना भी सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद खुशी जाहिर कर रही है।

नौसेना ने किया सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण

जमीन से लेकर आसमान और अब समुद्र में भी भारत मजबूत Navy’s Success

Navy’s Success  बता दें कि देश की हवाई सीमा को सुरक्षित रखने के लिए वायुसेना बेड़े मेंं राफेल को शामिल कर लिया गया है। वहीं जमीन पर अब रूस निर्मित एस-400 डिफेंस सिस्टम (S-400 Defense System)तैनात कर दिया गया है। जो कि दुश्मनों को पलक झपकते ही बर्बाद करने में सक्षम है और अब समुद्री सीमा की रक्षा पंक्ति में सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद नौसेना भी मजबूत हो गई है।

नौसेना ने किया सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण

(Navy’s Success )

Read More: India Created History प्रलय बैलिस्टिक मिसाइल का दूसरे दिन सफल परीक्षणIndia Created History प्रलय बैलिस्टिक मिसाइल का दूसरे दिन सफल परीक्षण

Connect With Us : Twitter Facebook