India News (इंडिया न्यूज), NC Omar Abdullah React On Khawaja Asif Statement Over J-K: नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने अनुच्छेद 370 पर टिप्पणी के लिए पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगाई है। उन्होंने कहा, जम्मू-कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है। पाकिस्तान को हमारे चुनावों पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है। पाकिस्तान को पहले अपने देश का ख्याल रखना चाहिए। हमारा पाकिस्तान से कोई लेना-देना नहीं है। हम पाकिस्तान में नहीं रहते हैं।
Khawaja Asif ने ऐसा क्या कहा?
दरअसल, पाकिस्तान काफी समय से कश्मीर के अनुच्छेद 370 से जुड़े मुद्दे पर नाक घुसाता दिखाई दे रहा है। अब वहां के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का कहना है कि उन्हें भारत की ताकतवर राजनीतिक पार्टी से भी इस मुद्दे पर सपोर्ट मिल रहा है। उन्होंने हाल ही में दिए एक बयान में कहा है कि ‘कश्मीर में आर्टिकल 370 और 35A की बहाली के मुद्दे पर पाकिस्तान और नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन एक साथ हैं’। उन्होंने अनुच्छेद 370 को लेकर पाकिस्तान की विचारधारा को NC-Congress गठबंधन की विचारधारा से कनेक्ट कर दिया है।
फारूक अब्दुल्ला ने भी लगाई फटकार
जब फारूक अब्दुल्ला से पाकिस्तानी रक्षा मंत्री के बयान पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता कि पाकिस्तान क्या कहता है। मैं पाकिस्तान से नहीं हूं। मैं भारत का नागरिक हूं। अनुच्छेद 370 को वापस लाने के सवाल पर उन्होंने कहा, इसमें समय लगेगा लेकिन एक दिन अनुच्छेद 370 जरूर वापस आएगा। इसके लिए हमें कोर्ट जाना पड़ेगा।