NCB’s action in Himachal
इंडिया न्यूज़, शिमला:
NCB’s action in Himachal हिमाचल के बद्दी स्थित जैनेट फार्मा कंपनी के मालिक दिनेश बंसल के खिलाफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने जांच शुरू कर दी है। कंपनी के मालिक बंसल पर आरोप हैं कि उन्होंने प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री बाहरी राज्यों में की है। यही नहीं इस दौरान कंपनी ने नियमों को भी ताक पर रखा है। जिसके एनसीबी को पुख्ता सबूत भी मिले हैं। बता दें कि जांच एजेंसी ने गत वर्ष दिसंबर माह में कंपनी के मालिक दिनेश व उसके मैनेजर सोनू सैनी को गिरफ्तार किया था जब वह प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री कंपनी की होलसेल दुकान पर कर रहे थे।
क्या था मामला NCB’s action in Himachal
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को सूचना मिली थी कि जैनेट फार्मा कंपनी प्रतिबंधित दवाओं की कालाबाजारी करती है। यही नहीं जाली बिलों के सहारे यह दवाएं अन्य राज्यों में बेची जा रही हैं। इन सब अवैध कार्यों को करते हुए कंपनी मालिक ने कई संपत्तियां बनाई हैं। इसके बाद एनसीबी ने कंपनी के खिलाफ जांच शुरू कर दी। जांच एजेंसी ने चंडीगढ़ राजस्व विभाग को सूचित कर दिनेश की संपत्तियों का ब्यौरा मांगा है।
Read More: Snowfall Resumes in Himachal हिमाचल में बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी
एनसीबी ने कसा बंसल पर शिकंजा NCB’s action in Himachal
एनसीबी के डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि हमें पता चला है कि दिनेश बंसल के रिश्तेदारों के नाम हिमाचल में करोड़ों की संपतियां हैं और फ्लैट भी हैं। हमें यह भी पता चला है कि बंसल की चंडीगढ़ में भी संपत्तियां हैं अब हमने सारा रिकॉर्ड कब्जे में लेने की कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि जांच एजेंसी ने बीते कल कंपनी के चार कर्मचारियों से मामले के बारे में पूछताछ की है। जैसे कंपनी कहां कहां दवाएं सप्लाई करती है। अब इसके बारे में भी छानबीन की जाएगी।