इंडिया न्यूज( India News): राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने 10वीं के सिलेबस में बदलाव किया है।10वीं के कोर्स से पीरियॉडिक क्लासिफिकेशन ऑफ एलिमेंट, प्रजातंत्र, राजनैतिक पार्टी (पूरा पेज), प्रजातंत्र की चुनौतियों वाले पूरे चैप्टर हटा दिए हैं। इसकी वजह यह है की कोविड के दौर में रेगुलर क्लासेस नहीं लगीं और अब स्टूडेंट्स पर एकदम से पढ़ाई का बोझ बढ़ गया है, ऐसे में इसे कम करने के लिए यह फैसला किया गया है। बता दे इसी साल की शुरुआत में 10वीं क्लास के कोर्स से थ्योरी ऑफ इवॉल्यूशन को हटाने के बाद कई जानकारों ने नाराजगी जाहिर की थी। करीब 1,800 से ज्यादा साइंटिस्ट और टीचर्स ने इसके खिलाफ लेटर लिखा था।

 

NCERT ने  चैप्टर्स को हटाने की बताई वजह

इन कोर्स को हटाने की वजह बताते हुए NCERT ने कहा कि इन चैप्टर्स के कठिन होने, एक ही कंटेंट की ओवरलैपिंग और इन कंटेंट का आज के संदर्भ में महत्व न होने की वजह से इन्हें हटाने का फैसला लिया गया है। बता दे छात्र अभी भी इन विषयों के बारे में पढ़ सकते हैं बशर्तें वे 11वीं और 12वीं में इन टॉपिक से संबंधित विषय चुनें।