India News (इंडिया न्यूज़), NCP: दो भागों में बट चुकी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) अपनी पहचान वापस पाने के लिए आज (शुक्रवार) को चुनाव आयोग पहुंची। इस दौरान एनसीपी चीफ शरद पवार मौजूद रहें। वहीं अभिषेक मनु सिंधवी ने दावा किया है कि अजित पवार के गुट द्वारा झूठ बोला जा रहा है। साथ ही उन्होंने अजित पवार पर फर्जी दस्तावेज देने का भी आरोप लगाया है।
- अगली सुनवाई 9 अक्टूबर को तय
- दो घंटे तक चली सुनवाई (NCP)
दस्तावेजों पर मृत लोगों का नाम
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि, ”अगर कोई गलत दस्तावेज देता है तो उसको माना नहीं जा सकता। ऐसे भी लोगों का दस्तावेज दिया गया जिनकी मौत हो चुकी है। लोगों ने मना भी कर दिया कि उन्होंने साइन नहीं किए किए हैं। एक पार्टी को गलत कागज के जरिए तोड़ने की कोशिश की गई।” वहीं शरद पवार के साथ जितेंद्र आव्हाड और वंदना चव्हाण भी सुनवाई में पहुंचे। यह सुनवाई दो घंटे तक चलाई। इस सुनवाई को दो पार्टो में चलाया गया। पहले पार्ट की सुनावाई एक घंटे के लिए की गई। वहीं अगले सुनवाई की तारीख नौ अक्टूबर की दी गई है।
डिप्टी सीएम ने बताया इनका समर्थन
आज की सुनवाई की जानकारी साझा करते हुए मनु सिंघवी ने कहा कि, “शरद पवार जी हमारे साथ खड़े हैं…चुनाव आयोग के समक्ष मुख्य रूप से 2-3 बातें हुई हैं… हमने कहा कि पहले प्राथमिक रूप से हमें सुनें और फिर निर्णय करें कि कोई विवाद है या नहीं…उनकी दलीलों पर सुनवाई अब सोमवार को होगी” वहीं महाराष्ट्र के डिप्टी मुख्यमंत्री अजीत पवार ने बताया कि उन्हें महाराष्ट्र में एनसीपी के 53 में से 42 विधायकों, नौ में से छह विधानपरिषद सदस्यों, नागालैंड से सभी सात विधायकों, लोकसभा और राज्यसभा के एक-एक सदस्य का समर्थन प्राप्त है।
Also Read:
- India- Canada Row: भारत के आगे कनाडा नतमस्तक, 10 अक्टूबर से पहले ही अपने राजनयिकों को वापस बुलाया
- Chhattisgarh Election: प्रियंका गांधी का एलान, छत्तीसगढ़ में चुनाव जीतते हीं करेंगे यह काम
- Nobel Peace Prize 2023: नर्गेस मोहम्मदी को मिला नोबेल शांति पुरस्कार, जानें अभी भी क्यों जेल में है ईरानी कार्यकर्ता