India News (इंडिया न्यूज़),NCP Political Crisis: महाराष्ट्र चुनाव से कुछ महिने पहले अजित पवार का NDA का दामन थामने से NCP में विवाद का माहौल बना हुआ है। ऐसे में शनिवार को शरद पवार ने नासिक (Nashik) में रैली की थी। इस दौरान उनहोंने छगन भुजबल (Chhagan Bhujbal) को लेकर बड़ा बयान दिया था। इसे लेकर अब छगन शरद पवार पर हमलवार हो गए हैं उन्होंने नासिक में पत्रकारों से बात करते हुए शरद पवार को मुह तोड़ जवाब दिया है।
पवार ने सबसे पहले मेरे चुनाव क्षेत्र में रैली की
भुजबल ने शरद पवार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा, ‘मैं ओबीसी हूं इसलिए शरद पवार ने सबसे पहले मेरे चुनाव क्षेत्र में रैली की।’ क्यों एनसीपी अध्यक्ष अजित पवार के इलाके में नहीं गए। भुजबल ने एनसीपी अध्यक्ष को चेतावनी देते हुए कहा, वे जल्द ही कई बड़े खुलासे करेंगे। वे नासिक में पत्रकारों से बात कर रहे थे जब उन्होंने ये बातें कही।
छगन भुजबल के गढ़ येवला में बैठक
एनसीपी नेता अजित पवार की बगावत के बाद एनसीपी में दो फाड़ हो गई है। इसके बाद अजित पवार गुट शरद पवार गुट के खिलाफ आमने-सामने आ गया है। इस बीच शरद पवार ने पार्टी निर्माण के लिए राज्य का दौरा शुरू कर दिया है। इस पृष्ठभूमि में शरद पवार ने छगन भुजबल के गढ़ येवला में बैठक की थी। कल की बैठक में शरद पवार ने छगन भुजबल की आलोचना की थी। आज भुजबल ने इसका पूरा जवाब दे दिया है। एनसीपी में बगावत पर बात करते हुए भुजबल ने पवार को इस बात पर विचार करने की सलाह दी है कि ऐसा क्यों हुआ।
क्या है पूरा मामला ?
बता दें, महाराष्ट्र में अजित पवार ने एनसीपी से बगावत करके एक अलग गुट बना लिया है और NDA का दामन थाम लिया है। अजित पवार के NDA में शामिल होते ही उन्होंने सबसे पहले उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली और उनके साथ-साथ कई विधायकों ने भी महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पद की शपथ ली। एनसीपी के कई बड़े नेताओं के पार्टी छोड़ने से अध्यक्ष शरद पवार को बड़ा झटका लगा है।