इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
NCRB Accident Report देश में हर रोज सड़क हादसों में जानें जाती हैं। अधिकतर हादसों का कारण तेज रफ्तार से वाहन चलाना होता है, लेकिन इसके बावजूद लोग तेज स्पीड से वाहन चलाना नहीं छोड़ते हैं। तेज रफ्तार से वाहन चलाने के कारण ही पिछले वर्ष यानी 2020 में सड़क हादसों में 75,333 लोगों की मौत हो गई।
ऐसे हादसों में पिछले वर्ष दो लाख नौ हजार 736 सड़क यात्री घायल हुए। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक 2019 की अपेक्षा 2020 में सड़क हादसों में मृतकों की संख्या 0.52 से घटकर 0.45 (प्रति हजार वाहन) हो गई हैं। वहीं सड़क हादसों में कमी आई है। 2019 में 467171 सड़क हादसे हुए जबकि 2020 में यह संख्या घटकर 368828 हो गई। 2020 में सड़क हादसों में 146354 लोगों की मौत हो गई और 336248 लोग घायल हुए।
Read More :Road Accidents NCRB पिछले साल सड़कों पर लापरवाही से 1.20 लाख लोगों की मौत
सरकार के ताजा आंकड़ों के अनुसार, 3,54,796 में से 2,15,159 सड़क दुर्घटनाएं वाहनों के ओवरस्पीड चलाने के कारण हुईं, जो कि सड़क हादसों का 60 फीसदी है।
उत्तर प्रदेश में पहली बार सड़क हादसों की संख्या में कमी आई है। प्रदेश में 2020 में 30590 सड़क हादसे हुए जबकि 2019 में यह संख्या 42368 थी। सड़क हादसों में कमी के मामले में पहले नंबर पर तमिलनाडु है, यहां 2019 में 59499 हादसे हुए और 2020 में घटकर 46443 रह गए। दूसरे स्थान पर केरल है, यहां सड़क दुर्घटनाएं 40354 से कम होकर 27998 पर पहुंच गई। एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक, 2020 में सर्वाधिक सड़क दुर्घटनाएं वाहनों की ओवर स्पीड चलाने के कारण हुई। इसके अलावा लापरवाही अथवा ओवर टेक के कारण 86248 सड़क दुर्घटनाएं हुईं। इसमें 35219 लोगों की मौत हो गई और 77067 लोग घायल हुए।
वर्ष 2020 में कुल सड़क हादसों में सबसे ज्यादा मौतें 58120 (43 फीसदी) दो पहिया वाहनों से हुईं हैं। वहीं, कार हादसों में 17538 लोग (13 प्रतिशत) और ट्रक हादसों में 16993 लोग (12.8 फीसदी) मारे गए। इसमें महाराष्ट्र में दो पहिया से 5877 (10 फीसदी) व यूपी में 5735 (9 फीसदी) लोग मरे हैं। कार दुर्घटनाओं में यूपी सबसे आगे है, यहां कुल कार हादसों 17,538 में से 3190 (18 फीसदी) लोगों की मौत हुई है।
रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा यह हुआ है कि हर साल सड़क हादसों में घायलों की संख्या अधिक होती है और मृतकों की कम, लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है जब तीन राज्यों में सड़क दुर्घटनाओं में मृतकों की संख्या घायलों से अधिक है। मिजोरम में 47 सड़क हादसों में 53 लोगों की मौत हुई और 45 घायल हुए। पंजाब में 5173 दुर्घटनाओं में 3916 लोगों की मौत हुई और 2881 घायल हुए। वहीं, यूपी में 28653 हादसों में 19037 लोगों की मौत हुई जबकि 15982 लोग घायल हुए।
Also Read : Bihar Accident टहलने गई महिलाओं पर चढ़ाई स्कॉर्पियो, 4 की मौत
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…