India news (इंडिया न्यूज़)Maharashtra Politics: गुरुवार की रात महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सरकारी आवास पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेताओं की बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षा सीएम शिंदे ने किया इस बैठक में प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और अजित पवार, कैबिनेट मंत्रियों के साथ-साथ भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए में शामिल पार्टियों के प्रमुख नेता सांसद, विधायक और विधान परिषद के सदस्य इस बैठक में शामिल हुए।
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के इस बैठक में केंद्रीय मंत्री राम दास अठावले की पार्टी, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया, प्रहार जनशक्ति, राष्ट्रीय समाज पार्टी, रैयत क्रांति संगठन, जनसुराज्य शक्ति पार्टी, बहुजन विकास आघाड़ी, पीपुल्स रिपब्लिकन पार्टी सहीत एनडीए के सभी नेता इस बैठक में शामिल हुए।
भारतीय जनता पार्टी के नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने I.N.D.I.A गठबंधन पर जमकर हमला बोला था और कहा, ”ये जो इंडिया अलायंस बना है। उसका कोई असर होने वाला नहीं है। ये लोग मुंबई आए हैं। इनका केवल एक अजेंडा है, मोदी जी को हटाओ, ये अजेंडा क्यों हैं। क्योंकि सारी एक ही परिवार की पार्टिया है। जो दल परिवार की बात करती ऐसे लोगों को देश की जनता नकार देगी।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में यह बैठक इस वक्त पर आयोजित की गई जब सभी विपक्षी दलों के नेता I.N.D.I.A के बैठक में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचे है। बता दें कि इस वक्त देश के सभी विपक्षी नेता मुंबई में है।
2024 लोकसभा चुनावों में एनडीए से मुकाबला करने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी के साथ विपक्षी गठबंधन के नेताओं का मुंबई दो दिवसीय बैठक जारी है। सभी विपक्षी नेताओं ने मिलकर I.N.D.I.A गठबंधन बनाया है। जिसका तीसरे दौर की बैठक मुंबई में आयोजित हो रही है। विपक्षी नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि उन्हें जल्द से जल्द एक साथ मिलकर काम करना चाहिए। और लोकसभा सीटों के बटवारे पर बात कर तैयारी शुरु कर देना चाहिए।
यह भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: वैशाली में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक…
India News (इंडिया न्यूज),Pilibhit Encounter: आतंकियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की गूंज सोमवार को…
Today Rashifal of 24 December 2024: 24 दिसंबर का दिन ज्योतिषीय दृष्टि से विभिन्न राशियों…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: मुस्लिम बहुल मोहल्ला लक्ष्मणगंज में बावड़ी की तलाश में तीसरे…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के नामांकन…
India News (इंडिया न्यूज),Sirohi News: सिरोही में खेत में छिपाकर रखी गई लगभग 12 लाख…