एनडीए की हाल ही में दिल्ली में हुई बैठक में जिन दलों के नेता प्रमुखता से शामिल हुए, उनमें लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास पासवान) के नेता चिराग पासवान भी थे। 2020 में बिहार विधान सभा चुनाव के दौरान वे कुछ मतभेदों की वजह से गठबंधन से अलग हो गये थे। अब वे फिर एनडीए में शामिल हो गये हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू तब गठबंधन के साथ ही और भाजपा-जेडीयू मिलकर चुनाव मैदान में उतरे थे।
NDA में शामिल हुए अजित पवार
महाराष्ट्र की राजनीति में तब हलचल मच गया जब एनसीपी में बगावत हुई और भतीजे अजित पवार (Ajit Pawar) ने अपने चाचा शरद पवार (Sharad Pawar)की पार्टी छोड़ दी। साथ ही अजित पवार एनसीपी के विरोधी दल बीजेपी में शामिल हो गए और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री बन गए। उनके साथ महाराष्ट्र के कई विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली।
ये भी पढ़ें –Eknath Shinde meets PM Modi: एकनाथ शिंदे ने अपने परिवार के साथ की पीएम मोदी से मुलाकात, कहा – मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं