India News (इंडिया न्यूज), Lok Sabha Speaker Election: संसद में स्पीकर के चुनाव के लिए एनडीए ने रणनीति तैयार कर ली है। इसके लिए मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर एनडीए के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई। इसमें स्पीकर के लिए कल होने वाले मतदान पर चर्चा की गई। यह भी तय हुआ कि एनडीए के सभी 293 सांसद हर हाल में सदन में मौजूद रहें। इसमें किसी तरह की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए।
एनडीए ने लोकसभा स्पीकर के लिए ओम बिड़ला का नाम प्रस्तावित किया है, जिस पर विपक्ष असहमत है। ऐसे में इंडिया अलायंस की ओर से स्पीकर के चुनाव के लिए के सुरेश का नाम प्रस्तावित किया गया है। आम सहमति न बन पाने के कारण अब स्पीकर के चुनाव के लिए मतदान होगा। इसके लिए बुधवार का दिन तय किया गया है।
अध्यक्ष चुनाव को लेकर मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह के घर एनडीए नेताओं की बैठक बुलाई गई थी। इसमें तय हुआ कि वोटिंग के दौरान एनडीए के सभी सांसद सदन में मौजूद रहेंगे। यह भी तय हुआ कि सभी सांसदों को वोटिंग प्रक्रिया समझाई जाए। ऐसा इसलिए क्योंकि वोटिंग कागज पर होनी है, पहली बार चुनकर आए सांसदों से गलती न हो। इसलिए उन्हें पहले से ही प्रशिक्षित किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि बैठक में तय हुआ है कि कल सुबह 8 बजे सभी सांसदों को उनके राज्यवार नेताओं के साथ नाश्ते पर बुलाया जाएगा। यहां उन्हें वोटिंग की पूरी प्रक्रिया समझाई जाएगी और बताया जाएगा कि कैसे वोट करना है। यहां 293 सांसदों की संख्या को बनाए रखने के साथ ही उनकी संख्या बढ़ाने का भी प्रयास किया जाएगा।
अध्यक्ष की वोटिंग के लिए एनडीए से अलग कुछ अन्य छोटी पार्टियों के सांसदों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए एनडीए के अलग-अलग नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है। आधा दर्जन से अधिक छोटी पार्टियों को अपने पाले में शामिल करने की कोशिश की जा रही है। इनमें कुछ पार्टियां ऐसी भी हैं, जिनके पास सिर्फ एक-एक सांसद हैं।
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…