India News (इंडिया न्यूज़), NDA Meeting: NDA की बैठक में पीएम मोदी ने विपक्ष के गठबंधन पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जनता देख रही है कि ये पार्टियां क्यों इकट्ठा हो रही हैं? उन्होंने कहा कि जनता ये भी जान रही है कि ऐसा कौन सा गोंद है जो इन पार्टियों को जोड़ रहा है। किस तरह छोटे-छोटे स्वार्थ के लिए मूल्यों और सिद्धांतों से समझोता किया जा रहा है।

‘2024 का चुनाव दूर नहीं”

उन्होंने कहा कि 2024 में भी लोग NDA को अवसर देने का मन बना चुके हैं। उन्होंने कहा, “अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए ये लोग पास-पास तो आ सकते हैं लेकिन साथ नहीं आ सकते…जो लोग आज मोदी को कोसने के लिए इतना समय लगा रहे हैं, अच्छा होता वो देश के लिए, गरीब के लिए सोचने में समय लगाते..2024 का चुनाव दूर नहीं है और देश के लोग मन बना चुके हैं कि तीसरी बार फिर NDA को ही अवसर देना है।”

“NDA के तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगी”

पीएम मोदी ने NDA गठबंधन दलों को भरोसा दिलाते हुए कहा, “मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि एनडीए के तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। हर सपने संकल्प हैं और हर संकल्प सिद्धि के लिए हम समर्पित भाव से जुटे हुए लोग हैं।” पीएम ने आगे कहा, “मैं विश्वास दिलाता हूं कि मैं अपने परिश्रम, प्रयासों में कहीं कोई कमी नहीं रहने दूंगा…मेरे शरीर का हर कण, मेरे समय का हर क्षण देश को ही समर्पित है।”

गौरतलब है कि आज (18 जूलाई) दिल्ली में NDA गठबंधन की बैठक हुई। बैठक में बेजीपी समेत 30 अन्य पार्टियां शामिल हुई। बैठक के दौरान पीएम मोदी ने NDA गठबंधन को नई परिभाषा देते हुए कहा कि N-न्यू इंडिया, D- विकसित राष्ट्र, A- लोगों की आकांक्षा है।

ये भी पढ़ें- NDA Meeting: पीएम मोदी ने NDA गठबंधन को दी नई परिभाषा, कहा- विपक्ष में भी हमने सकारात्मक राजनीति की