India News (इंडिया न्यूज़), NDA vs INDIA: विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A पर हरियाणा CM मनोहर लाल खट्टर ने कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि हमारी विपक्षी पार्टियों के सब निखट्टू लोग जब इन्हें कुछ ध्यान नहीं आया तब सोचा कि नाम बड़ा रख लो सब चीजें उसके नीचे दब जाएंगी। उन्होंने कहा कि INDIA नाम रख दिया और ये उसके बोझ के नीचे दब गए।

वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी विपक्ष के नाम पर आज तंज कसा। उन्होंने कहा, “चोला बदलने से आपके कर्म नहीं बदलते और जो कर्म और काम आपके पहले रहे, वह देश जानता है। UPA को आप I.N.D.I.A का चोला पहना भी लेंगे तब भी लोग यही कहेंगे कि ये वही लोग हैं जो कहते थे ‘इंडिया इज़ इंदिरा, इंदिरा इज़ इंडिया’। देश न तब माना था, न आज मानेगा।”

गौरतलब है कि 18 जूलाई को 26 विपक्षी दलों की बैंगलोरु में बैठक के दौरान विपक्षी गठबंधन का नाम इंडियान, नेशनल, डेवलेपमेंट, इन्कूसिव अलायंस रखा गया। ये गठबंधन आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए के विरुध चूनाव लड़ने की तैयारी में है।

यह भी पढ़े-