India News(इंडिया न्यूज़), INDIA Vs Bharat Controversy: राष्ट्रपति भवन की तरफ से जी20 शिखर सम्मेलन में मेहमानों को रात्रिभोज आमंत्रण पत्र में “प्रेसीडेंट ऑफ भारत” लिखने पर कांग्रेस सांसद शक्तिसिंह गोहिल ने कहा कि भाजपा INDIA गठबंधन से घबराई हुई है, संविधान का अनुच्छेद 1 कहता है ‘इंडिया दैट इज भारत’…हमारा गठबंधन क्या कहता है? जुड़ेगा भारत, जीतेगा भारत। तो भारत और इंडिया एक ही सिक्के के दो पहलू हैं उसे अलग कौन कर पाएगा? बीजेपी हमारे गठबंधन से घबरा गई है इसलिए ये सब कह रही है।
वहीं इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने कहा कि ‘भारत की राष्ट्रपति’ लिखना चाहिए था या ‘इंडिया की राष्ट्रपति’ लिखना चाहिए? यह कहीं न कहीं बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान नहीं है क्योंकि संविधान में उन्होंने ‘इंडिया दैट इज भारत’ लिखा है। भाजपा के नेताओं ने इसी संविधान पर शपथ ली थी। अब वे कह रहे हैं कि यह गुलामी का प्रतीक है। अगर यह गुलामी का प्रतीक है तो वे इस्तीफा दें… आप इस देश के करोड़ों दलितों का अपमान करेंगे ऐसा हम नहीं होने देंगे।
बता दें कि राष्ट्रपति भवन की तरफ से जी20 शिखर सम्मेलन में मेहमानों को रात्रिभोज आमंत्रण पत्र में “प्रेसीडेंट ऑफ भारत” लिखने पर पूरा विपक्ष भड़का हुआ है। इस मामले में विपक्षी दलों के तमाम नेता अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। उधर, बीजेपी इसे लेकर कहा रही है कि ये आप्पति करने योग्य बात नहीं है।
ये भी पढ़ें-