Kushal Garg ने हासिल किए 720 में से 700 अंक
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
NEET Exam 2021 कुछ कर दिखाने का मादा हो तो कोई मंजिल ऐसी नहीं जहां व्यक्ति नहीं पहुंच सकता है। दिल्ली के रहने वाले एक 18 वर्षीय बढ़ई के बेटे ने ऐसा ही कर दिखाया है। Kushal Garg कुशल गर्ग नाम के इस बच्चे ने 720 में से 700 अंक लेकर नीट की परीक्षा पास की है।
Kushal ने बताया कि वर्ष 2020 में उन्होंने 12वीं की परीक्षा 94.8 फीसदी अंकों से उत्तीर्ण की थी। उसके बाद पिछले ही साल भी नीट परीक्षा दी थी, जिसमें 720 में से 531 अंक प्राप्त हुए थे। कम अंक प्राप्त होने की वजह से कोई अच्छा कॉलेज नहीं मिल रहा था। लेकिन अच्छे नंबर लाने की आस को लेकर हारी नहीं मानी और दोबारा से तैयारी करने का फैसला लिया। इसके बाद इस साल सितंबर में आयोजित नीट परीक्षा दी जिसमें मेरे इस बार 720 में से 700 अंक प्राप्त हुए है।
Chief Minister Arvind Kejriwal ने भी ट्वीट कर कुशल को बधाई दी है। साथ ही उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कुशल की सफलता को ट्वीट कर ऐतिहासिक बताया है। कुशल ने बताया कि देशभर में मेरी रैकिंग 165 है। जबकि ईडब्ल्यूएस श्रेणी में 9वीं अंक मिली है। नीट परीक्षा की तैयारी में वर्ष 2019 से जुटा था। कोचिंग भी ली थी। स्कूल की मदद से एक फाउंडेशन ने कोचिंग उपलब्ध कराई थी।
कुशल के पिता लकड़ी के बॉक्स बनाते हैं। कुशल का कहना है कि पिता के कामस से कुछ खास इनकम नहीं है। उन्होंने कहा कि कोविड में पिता का काम भी ठीक ढंग से नहीं चला था। उसके बावजूद मैंने अपनी पढ़ाई जारी रखी। मम्मी 12वीं कक्षा तक पढ़ी हैं और वह हाउस वाइफ हैं। सुशल ने उम्मीद जताई है कि जिस हिसाब उन्हें नीट परीक्षा में अंक प्राप्त हुए दिल्ली के एम्स में दाखिला मिल जाएगा।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली की एक ओर छात्रा Ishika Jain ने भी नीट परीक्षा में 720 में से 700 अंक प्राप्त किए है। जबकि आॅल इंडिया रैकिंग 156 प्राप्त हुई है। ट्वीट में उपमुख्यमंत्री ने बताया कि इशिका के पिता 12वीं पास है और स्टेशनरी चलाते है। जबकि मां दसवीं पास है और गृहणी है।
Read More : Exam In Chandigarh राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज में दाखिले के लिए परीक्षा 18 दिसंबर को
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: यूपी कांग्रेस के विधानसभा घेराव कार्यक्रम के दौरान हुई कांग्रेस…
India News (इंडिया न्यूज),Bhupesh Baghel News: छत्तीसगढ़ में कांस्टेबल की खुदकुशी का मामला अब राजनीतिक…
India News (इंडिया न्यूज) MP News: नारियल पानी तो हम सब पीते हैं, लेकिन क्या…
Boxing Day Test History: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) बहुप्रतीक्षित बॉक्सिंग डे टेस्ट की मेजबानी करने…
Meaning of dreams about having Physical Relation: स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में शारीरिक संबंध…